
लहरिया पहन ईठलाई महिलाएं
ब्यावर. भारत विकास परिषद महिला प्रकोष्ठ की ओर से लहरिया उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद की महिला सदस्यों ने हर्षोल्लास से भाग लिया। लहरिया उत्सव प्रभारी कमलेश बंट ने बताया कि विभिन्न खेलो के अतिरिक्त अन्य कईं मनोरंजक प्रतियोगिताएं रखी गई जिनमें लहरिया क्वीन शिखा माहेश्वरी, एकल नृत्य में प्रथम शिप्रा मोदी व द्वितीय रेखा व्यास, युगल नृत्य में प्रथम शशि भराङिया एवं अलका माहेश्वरी, ट्विंस लहरिया जोड़ी में उषा अग्रवाल एवं चांदनी अग्रवाल विजेता रही। मोना शर्मा, अंजना मूंदड़ा व ज्योति माहेश्वरी निर्णायक की भूमिका में रहीं। मंच संचालन कमलेश वंट व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी निशा खंडेलवाल ने किया।
प्रतियोगिता २८ को
ब्यावर.भारत विकास परिषद की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन आगामी २८ अगस्त को होगा । प्रकल्प प्रभारी राजेन्द्र बडग़ोती ने बताया कि लगभग 41 स्कूलों में सुबह 9 बजे पूरे प्रांत में एक साथ एक समय पर सम्पादित होगी । प्रतियोगिता भारत को जानो बुक में सम्मिलित प्रशनो के आधार पर होगी । प्रतियोगिता दो वर्गों में कनिष्क वर्ग ( कक्षा 6 से 8 ), वरिष्ठ वर्ग ( कक्षा 9 से 12 ) में होगी । सचिव प्रशान्त पाबुवाल ने बताया कि विभिन्न जिम्म्मदारी दी गई है ।
Published on:
24 Aug 2019 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
