
Students union election 2019 : चुनेंगे कॉलेज की सरकार
ब्यावर. सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के लिहाज से तीन जगह विद्यार्थियों के परिचय पत्र की जांच की जाएगी। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहेगा। मतदान आठ कमरों में करवाए जाएंगे। इसमें 4 हजार 222 विद्यार्थी अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव के सफल आयोजन के लिए कमेटियों का गठन किया है।
प्राचार्य पुखराज देपाल ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के तहत मंगलवार सुबह ७.४५ बजे प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं का प्रवेश होगा। मतदान सुबह ८ से दोपहर एक बजे तक होगा। निर्वाचन अधिकारी सुप्रतीक पाठक व मुरलीधर उपाध्याय ने बताया कि विद्यार्थियों को मतदान के दौरान महाविद्यालय की ओर से जारी परिचय पत्र साथ लाना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से स्केन करके रेडीमेड अपलोड किए गए है। जिसे महाविद्यालय प्रशासन की ओर से डाउनलोड करके वितरित किए जा रहे है। ऐसे में प्रवेश कार्य में फोटो ढग़ से अपलोड नहीं हुई है। उनके परिचय पत्र नहीं बन पाए है। ऐसे विद्यार्थी जिनका कार्ड डाउनलोड नहीं हुआ है। वो विद्यार्थी अपनी एक फोटो, फीस रसीद की फोटो प्रति, आधार कार्ड या फोटो लगा हुआ कोई भी परिचय पत्र की मूल प्रति लेकर कक्ष संया 55 में सपर्क कर सकते है। ऐसे विद्यार्थियों को मतदान के लिए अस्थाई कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। जिनके परिचय पत्र बनकर तैयार है लेकिन लेकर नहीं गए। वे विद्यार्थी भी उक्त दस्तावेज दिखाकर कक्ष संया 55 से परिचय पत्रले सकेंगे। कोई भी मतदाता बिना परिचय पत्र के मतदान में भाग नहीं ले सकेंगे। चुनाव की तैयारियों को लेकर प्राचार्य पुखराज देपाल के अध्यक्षता में समस्त स्टाफ की मिटिग एलटी-2 में हुई। इसमें चुनाव की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की एवं समितियों को जिमेदारी सौपी। विद्यार्थियों की तीन स्थानों पर चेकिग की जाएगी।
आठ कमरों में होगे मतदान
निर्वाचन अधिकारी सुप्रतीक पाठक ने बताया कि मंगलवार को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के मतदान आठ कमरों में करवाए जाएंगे। जहां इस बार कुल 4 हजार 222 विद्यार्थी अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। चुनाव के सफल आयोजन के लिए कमेटियों का गठन किया है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में खुलने वाले अन्य मार्गो पर बेरिकेटिंग लगा कर बंद कर दिया गया है। चुनाव के दिन केवल मुय द्वार से विद्यार्थियों का प्रवेश रहेगा। वहीं महाविद्यालय परिसर में शंाति व्यवस्था के लिए मंगलवार को पुलिस जाप्ता तैनात हो गया है।
मतपत्रों की भिन्नता
सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का मत पत्र गुलाबी रंग का होगा। जबकि उपाध्यक्ष के लिए हल्का हरा, महासचिव के लिए पीला व संयुक्त सचिव के लिए हल्का आसमानी रंग का मतपत्र होगा। कक्षा प्रतिनिधियों का मतपत्र सफेद व हरे रंग का होगा।
सीधा मुकाबला, प्रचार में झौकी ताकत
सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी व एनएसयूआई के बीच सीधा मुकाबला है। दोनों ही दल की ओर से चुनाव प्रचार को लेकर पूरी ताकत लगा दी है। आस-पास के गांवों में रहने वाले विद्यार्थियों को सोमवार को ही शहर में लाने का दौर शुरु हो गया। यह दौर मंगलवार को दिनभर जारी रहेगा। एनएसयूआई के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम के मुयअतिथि पारस पंच थे। उन्होंने एनएसयूआई के पैनल को विजयी बनाने के लिए सबको पूरी ताकत लगाने का आह्वान किया। अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनुप्रिया चौधरी, उपाध्यक्ष सुनिल तेली, महासचिव दीपक वैष्णव, संयुक्त सचिव राकेश मेघवाल ने महाविद्यालय परिसर व घर-घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान भानुप्रिया राठौड, निकिता प्रजापति, भावना गोस्वामी, सिमरन चौधरी, आशा चौधरी, सचिन चौधरी, महेन्द्र संगेवा, धनजंय गौड, संदीप बंजारा आदि उपस्थित थे।
सौपा ज्ञापन, लगाया आरोप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों व छात्रसंघ प्रत्याशियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। इसमें आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों को छात्रों का डेटा उपलब्ध करवाने का आरोप लगाया। जबकि महाविद्यालय का डेटा लीक नहीं किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पेन्द्र साहू, महासचिव सुर्यप्रकाश जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष अर्चित कूमठ, दुष्यंत रावत, पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह, रवि टांक, तनय कपूर, अंकुर सांगेला, विजयसिंह रावत, हेमेन्द्रसिंह, मयंक सांखला, उतम सहित अन्य शामिल रहे।
भाग्य का फैसला कल
सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को मतदान होगा। जबकि मतगणना बुधवार को 11 बजे से प्रारभ होगी। मतगणना के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इन पर रहेगी नजर...
सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय
अध्यक्ष-
एनएसयूआई की अनुप्रिया चौधरी व एबीवीपी से पुष्पेन्द्र साहू
उपाध्यक्ष-
एनएसयूआई के सुनील तेली व एबीवीपी से विनोदिसिंह रावत
महासचिव-
एनएसयूआई के दीपक वैष्णव व एबीवीपी के सूर्यप्रकाश जोशी
संयुक्तसचिव-
एनएसयूआई के राकेश मेघवाल व एबीवीपी के कमलेश बक्सानी
Published on:
26 Aug 2019 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
