
भजनों पर झूमे, किया बहुमान / शांतिनाथ जैन मंदिर में पर्युषण पर्व
भजनों पर झूमे, किया बहुमान
पाली बाजार स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर में पर्युषण पर्व
श्वेताम्बर समाज में पर्युषण पर्व को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
ब्यावर. पाली बाजार स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर में पर्युषण पर्व के दौरान प्रभु भक्ति के कार्यक्रम हुए। इसमेंभजन गायक राकेश भंडारी व चंदू बोहरा ने तुमसे लागी लग्न ले लो अपनी शरण.... भेरु अर्ज करते है होते मगन आदि गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पर्व के दौरान भगवान की विशेष आंगी सजाई गई। पूजा अर्चना में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। इस मौके पर सुश्रावक ज्ञानचंद भंडारी का संघ अध्यक्ष ने शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर बहुमान किया।
पर्युषण पर्व में सजाई आंगी
ब्यावर. पीपलिया बाजार स्थित श्री शान्तिनाथ जैन मन्दिर में पर्युषण पर्व के तहत रोजाना आंगी सजाई जा रही है। समाज के प्रेमचन्द खटोड़, निक्की, प्रियाशु कांकरिया,प्रिया, मोहित मेहता, सिद्धार्थ भंसाली, अंशिका सिंघवी आदि ने उत्साह के साथ रविवार को आंगी सजाई।
Published on:
01 Sept 2019 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
