
अजमेर के लोहागल की टीम छात्र-छात्रा वर्ग में रही विजेता/ 63 वी जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता
ब्यावर. 63 वी जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र-छात्रा मंगल न्यूटन स्कूल में आयोजित की गई। छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल अजमेर, द्वितीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धोला दाता (न्यारा) और तृतीय स्थान मंगल न्यूटन स्कूल ब्यावर ने प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल , द्वितीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दाता नगर और तृतीय स्थान मयूर स्कूल अजमेर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता सचिव अर्जुन रावत ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि गुलाब सिंह सिनसिनवार ( उपाध्यक्ष राजस्थान सॉफ्टबॉल संघ) और विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह (सचिव अजमेर कबड्डी संघ) थे। अध्यक्षता रेशल लिटिल प्रधानाचार्य ने की। समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। उसके बाद अतिथियों की ओर से विजेता- उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया । टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर, बेस्ट कैचर और बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का भी अवार्ड दिया गया । कार्यक्रम का संचालन अरविन्द यादव ने किया।
Published on:
04 Sept 2019 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
