13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न जाने कब होंगे घरोंदों का सपना साकार

ढ़ाई साल बाद भी आवास का सपना नहीं हुआ साकार सिटी थाना परिसर के पुलिस आवास का मामला 12 आवास निर्माण पर स्वीकृत हुए 2.67 करोड़ रुपए नौ माह पहले ही पूरी हो गई मियाद, अभी और लगेगा समय

2 min read
Google source verification
न जाने कब होंगे घरोंदों का सपना साकार

न जाने कब होंगे घरोंदों का सपना साकार

ब्यावर. पुलिसकर्मियों के लिए ढाई साल बाद भी सरकारी आवास में रहने का सपना पूरा नहीं हुआ। राजस्थान राज्य सड़क विकास व निर्माण निगम (आरएसआरडीसी) की ओर से सिटी पुलिस थाना परिसर में निर्माणाधीन बारह आवास का काम फिलहाल अधूरा है, जबकि नौ माह पहले ही निर्माण की तय मियाद पूरी हो चुकी है। इतना ही नहीं काम शुरू होने पर भी करीब एक-दो माह इसके निर्माण कार्य में और लगने की उम्मीद है और अभी काम बंद पड़ा है। आरएसआरडीसी की ओर से अक्टूबर 2017 में 12 आवास का निर्माण शुरू किया गया था। यह निर्माण कार्य मार्च 2019 तक पूरा किया जाना है। इसमें 2 करोड़ 67 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। सेप्टिक टैंक व पानी के टैंक का निर्माण कार्य किया गया है लेकिन अभी यह भी अधूरा ही पड़ा है। भवनों में भी फिनिशिंग का काम बाकी है। पाइप लाइन व लाइटस सम्बन्धी काम भी नहीं हुआ है। खिड़कियां तो लग चुकी है लेकिन उनके शीशे अभी तक नहीं लगे है। ऐसे में माना जा रहा है कि बकाया काम पूरा करने के लिए एक से दो माह का समय लगना प्रस्तावित है। फंड की कमी रही कारणबताया जाता है कि आरएसआरडीसी के पास फंड की कमी है और संवेदक को समय पर भुगतान नहीं किए जाने के कारण काम गति नहीं पकड़ रहा। यही कारण है कि निर्धारित समय के नौ माह बाद भी काम अभी अधूरा पड़ा है।आठ स्ट्रीट लाइट लगाईहाल ही में यहां पर आवासों के चारों ओर आठ स्ट्रीट बड़ी लाइट्स लगाई गई है। इससे यहां चारों ओर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। हालाकिं अभी भवनों में बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है।

इनका कहना है...

पुलिस आवास निर्माण की तय अवधि पूरी हो चुकी है। कुछ फंड की प्रोब्लम चल रही है। फिनिशिंग का काम ही बाकी है, जल्द ही पूरा कर सुपुर्द कर दिया जाएगा।

-अरूण माथुर, अधिशाषी अभियंता, आरएसआरडीसी अजमेर।