6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

beawar-ना गंदगी करेंगे और ना किसी को करने देंगे

छात्राओं के साथ अध्यापिकाओं ने सामुहिक रूप से ली स्वच्छता शपथ 'स्वर्णिम भारतÓ अभियान के तहत स्वच्छता का लिया प्रण

less than 1 minute read
Google source verification
beawar-ना गंदगी करेंगे और ना किसी को करने देंगे

beawar-ना गंदगी करेंगे और ना किसी को करने देंगे

ब्यावर. राजस्थान पत्रिका के 'स्वर्णिम भारतÓ अभियान के तहत गुरुवार को शाहपुरा मोहल्ला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं और अध्यापिकाओं ने सामुहिक रूप से स्वच्छतता की शपथ ली। सभी ने ना तो गंदगी फैलाने और ना ही किसी दूसरे को फैलाने की शपथ ली। साथ ही सभी ने अपने घर और घर के आस पास हमेशा स्वच्छ वार्तावरण रखने का भी प्रण लिया।शिक्षिका अभिलाषा तिवारी ने 320 छात्राओं समेत शाला स्टाफ को राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्रिंसीपल सुमन बाला सैनी समेत चंदा माथुर, जैकलिन, बीना चौधरी, कल्पना टांक, कल्पना वर्मा, मंजू भंडारी, अनिता कच्छावा एवं पुस्तकाल प्रभारी रवि शंकर समेत कक्षा प्रथम से बारहवीं कक्षा की करीब 320 छात्राओं ने सामुहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही सभी ने देश के संविधान में विश्वास रखने, देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखने, देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करने, जाति और धर्म से ऊपर उठ कर समानता का व्यवहार करने की भी शपथ भी ली। अंत में प्रिंसीपल सुमन बाला सैनी ने सभी के साथ राजस्थान पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए अपने गांव और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करने का प्रण भी लिया और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।