19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओ भटके हुए इंसान प्रभु शरण चले आना…

  समत भवन में मुमुक्षुओं का किया बहुमान

less than 1 minute read
Google source verification
ओ भटके हुए इंसान प्रभु शरण चले आना...

ओ भटके हुए इंसान प्रभु शरण चले आना...


ब्यावर. समता भवन में रविवार को मुमुक्षुओं का बहुमान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। बहुमान के दौरान जैन धर्म के जयकारे गूंजते रहे। मुमुक्षु अनिता कुम्मट व मुमुक्षु दीपिका वैद का समता बहू मंडल, जैन मित्र मंडल, समता युवा संघ की ओर से बहुमान किया गया। इस अवसर पर अमित मुनि ने कहा कि जिस व्यक्ति में दया भाव है, धर्म एवं महावीर की वाणी को समझ लेता है, वही दीक्षा ले सकता है। ब्रह्मऋषि म.सा.ने कहा कि राह तो हर महापुरुष बताते हैं पर उस पर चलने वाला कोई नही है। मन की गति इतनी तेज होती है कि बैठे बैठे कहां से कहां पहुंच जाती है। उन्होंने ओ भटके हुए इंसान प्रभुशरण चले आना... गीत प्रस्तुत किया। महासती चंचल कंवर ने भी प्रवचन दिए। मुमुक्षु अनिता कुम्मट ने कहा कि मेरे जीवन में महासती ताराकंवर व चंचल कंवर म.सा.का बड़ा उपकार रहा। मुमुक्षु दीपिका वैद ने कहा कि आप सब पाली आकर दीक्षा महोत्सव को सफल बनाए। राष्ट्रीय संयोजक महेश नाहटा ने भी विचार रखे। संचालन महामंत्री हुक्मीचंद ओस्तवाल ने किया। समता युवा संघ के अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जैन ने बताया कि आचार्य नानेश जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान पूरे भारतवर्ष में जीव दया का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान ब्यावर निवासी अब्दुल रहमान कुरैशी व ताहिर कुरैशी का समता युवा संघ व जैन मित्र मंडल ने माला पहनाकर बहुमान किया। इस अवसर पर विमलेश ओस्तवाल, वीना नाहर, गौतम चौधरी, भंवरलाल ओस्तवाल, उत्तम ओस्तवाल, प्रकाश बाई कोठारी, समता युवा संघ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने विचार रखे।