18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीस के सीधे सौ

- चिकित्सक की पर्ची बिना तय कीमत से अधिक में बेच रहे इंजेक्शन, डिप्टी सुमित मेहरडा ने डीआई के साथ की कार्यवाहीं

less than 1 minute read
Google source verification
बीस के सीधे सौ

बीस के सीधे सौ

ब्यावर. शहर के पाली बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवाईयों की बिक्री तथा एविल इंजेक्शन को बिना बिल तथा कीमत से अधिक राशि पर बेचने की शिकायत पर कार्रवाई की। शिकायत पर मंगलवार को डिप्टी सुमित मेहरडा ने ड्रग कंट्रोलर अमित शर्मा तथा सिटी थानाधिकारी संजय शर्मा के साथ मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर के बिक्री रजिस्टर, बिल बाउचर तथा स्टॉक रजिस्टर आदि की जांच की। जांच के दौरान टीम सदस्यों ने स्टॉक में मिले एविल इंजेक्शन तथा अन्य प्रकार की दवाईयों को जब्त किया। इस दौरान ड्रग कंट्रोलर ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ प्रकरण बनाकर विभाग को भिजवाया है। जानकारी के अनुसार डिप्टी सुमित मेहरडा को शहर के पाली बाजार स्थित ब्यावर मेडिकल स्टोर पर एविल इंजेक्शन की बिना बिल तथा तय कीमत से अधिक राशि पर बिक्री की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद आईपीएस मेहरडा ने मंगलवार को डीआई अमित शर्मा को ब्यावर बुलावाया तथा इसके बाद सिटी थानाधिकारी संजय शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक बोगस ग्राहक बनाकर इंजेक्शन लेने के लिए भिजवाया। जहां पर बिना बिल कीमत से अधिक रुपए लेकर इंजेक्शन दे दिए। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। जांच दल में डीसीओ अजमेर मोनिका जाग्रत तथा रविन्द्रसिंह भी शामिल रहे। नशे के आदि लोग तय कीमत से अधिक में खरीद रहेप्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया है कि एविल इंजेक्शन नशे के आदि लोग खरीदकर ले जाते है। इस इंजेक्शन की कीमत करीब बीस रुपए बताई जाती है। मेडिकल पर बिना चिकित्सक की पर्ची के करीब एक सौ रुपए में बेचान किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने इसको गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी जुटाई। औषधी नियंत्रक से इस मामले की पडताल करवाई। जिसमें प्रारम्भिक तौर पर बोगस ग्राहक को इंजेक्शन दिया गया।