
दो घंटे काम का बहिष्कार
ब्यावर. दौसा के लालसोट में महिला चिकित्सक के सुसाइड मामले को लेकर प्रदेशभर के चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। प्रदेशभर में चिकित्सकों की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के तहत गुरुवार को चिकित्सकों ने दो घंटे काम का बहिष्कार किया। अमृतकौर चिकित्सालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया। चिकित्सकों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा ब्यावर के आव्हान पर सभी नीजी क्लिनिक बंद रखे गए और घटना पर आक्रोश जताया गया। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में कार्यरत एसोसिएशन के सदस्यों ने एकेएच के मुख्य गेट बाहर विरोध-प्रदर्शन करते हुए सरकार से प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाहीं करने की मांग की। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में प्रकरण को लेकर आवश्यक सेवाओं को छोडकऱ 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। कार्य बहिष्कार के कारण अस्पताल के आउटडोर में रोगियों की लंबी कतारे लग गई। उधर शहर में नीजी क्लिनिकों के बंद रहने के कारण शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन करने वालों में डॉ. नरेश गोठवाल, डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ.प्रदीप जैन, डॉ.मनोहरसिंह चांदावत, डॉ. संजय के सिंह, डॉ. विद्या सक्सैना, डॉ. स्वाति चौधरी, डॉ. रेखा मीणा, डॉ.बादलसिंह, डॉ.सीपी सिंहल, डॉ. राजीव जैन, डॉ.अंजना राठी, डॉ. आरआर हेडा, डॉ. संजना, अनिता शर्मा तथा श्रुति चौधरी आदि शामिल थे।
विप्र फाउंडेशन ने दिया ज्ञापन
विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों तथा कार्यकत्र्ताओं ने घटना पर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया। ज्ञापन में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने प्रकरण के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाहीं की मांग की है। ज्ञापन देने जाते समय फाउंडेशन पदाधिकारियों ने जब-जब ब्राह्मण बोला है-राज सिंहासन डोला है..., दोषियों के गिरफ्तार करो... आदि के नारे लगाए। ज्ञापन देने वालों में विप्र फाउंडेशन, विप्र सेना, महर्षि दाधीच समाज सेवा समिति, अखिल भारतवर्षीय दायमा दाधीच महासभा, गौड ब्राह्मण सभा, गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज, हरियाणा ब्राह्मण समाज, राजस्थान ब्राह्मण महासभा तथा सकल ब्राह्मण समाज के रामावतार लाटा, हंसराज शर्मा, मनोज शर्मा, रमेश शर्मा, कृष्णगोपाल जोशी, भारतभूषण व्यास, हेमन्त दाधीच, केवलकिशोर शर्मा, हेमन्त त्रिपाठी, हेमन्त लाटा, प्रसून्न शुक्ला, हेमन्त दीक्षित, वेदप्रकाश पारीक, प्रेमदत्त मिश्रा, यज्ञेश शर्मा, प्रीति शर्मा, गजराज आचार्य, जसराज शर्मा, वृतन्जय आर्य, त्रिलोक शर्मा, संजय पारासर, लता शर्मा, कंचन शर्मा, सुलक्षणा शर्मा तथा मनमोहन तिवाडी आदि शामिल थे।इसी प्रकार राजस्थान ब्राह्मण महासभा शाखा ब्यावर ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में महासभा पदाधिकारियों ने दौसा लालसोट में डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण में उचित रूप से कानूनी व निष्पक्ष रूप से जांच करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष विजय पारीक, नन्दकिशोर मिश्रा, वृतंजय आर्य, जिला अध्यक्ष उषा शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष लता शर्मा, सचिव लक्ष्मी भारद्वाज, निशा पाराशर, कंचन शर्मा, दीपमाला जोशी, नीलू शर्मा, नीतू शर्मा, राजेश शर्मा तथा विकल्प मिश्रा आदि शामिल थे।
Published on:
31 Mar 2022 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
