
शिक्षक राजनेताओं के चक्कर काटेगा तो शिक्षा का बंटाढार तय- कटारिया
ब्यावर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शिक्षकों के राजनेताओं के चक्कर काटने की प्रवृत्ति को शिक्षा के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि जो बच्चों का भविष्य बनाने वाला है वही हम लोगों के चक्कर काटेगा तो शिक्षा का बंटाढार तय है। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के शैक्षणिक सम्मेलन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया थे। अध्यक्षता विधायक शंकर सिंह रावत ने की। समारोह के मुख्य वक्ता उमाशंकर शर्मा, विशिष्ट अतिथि मसूदा प्रधान मीनू कंवर राठौड़, कैलाश चंद्र कच्छावा, रामनारायण तर्क, सुरेंद्रसिंह राठौड़ व पूर्ण सिंह राजियावास थे।
बने ट्रांसफर पॉलिसी
इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि बिना शिक्षक के कम्प्यूटर शिक्षा कौन देगा। कम्प्यूटर खरीद कर रखने से विद्यार्थी को कम्प्यूटर शिक्षा नहीं मिल जाएगी। शिक्षकों की ट्रांसफर नीति बननी चाहिए। काम के आधार पर समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भविष्य बनाने वाला है, वही हम राजनेताओं के घर के चक्कर काटेगा तो शिक्षा का बंटाढार तो होना ही है। कटारिया ने शिक्षकों को समस्या समाधान के लिए संगठित होकर लडने का आह्वान किया।
मांग-पत्र सौंपा
जिला मंत्री रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि समारोह के समापन सत्र में संगठन की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर गुलाब चंद कटारिया को मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर विधायक रावत ने कहा कि हर समय शिक्षकों के साथ खड़े रहकर कार्य किया। कार्यक्रम को मसूदा प्रधान मीनूकंवर राठौड, रामनारायण तर्क, जिलाध्यक्ष धन्नासिंह रावत आदि ने भी संबोधित किया।
Published on:
29 Sept 2022 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
