14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘राधा के संग रास रचाए कान्हा रसिक बिहारी…’

शरद पूर्णिमा पर कई धार्मिक आयोजन, गरबा रास में खनके डांडिया

2 min read
Google source verification
‘राधा के संग रास रचाए कान्हा रसिक बिहारी...’

‘राधा के संग रास रचाए कान्हा रसिक बिहारी...’

ब्यावर. शहर में रविवार रात को शरद पूर्णिमा के अवसर पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर गरबा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें बडी संख्या में लोग शामिल हुए। श्रद्धाभाव से लोगों ने माता के दरबार में आराधना की।

बांके बिहारी मंदिर में बांकेबिहारी मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में गरबा रास का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि ठाकुर बांकेबिहारी को श्वेत पोशक धारण करवा कर स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगारित किया गया।

हीरालाल जगन्नाथ ड़ाणी ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि ...तेरी बंशी की टेर सुनकर, नाचे ये मन मयूर..., कान्हा ओ कान्हा तेरे संग बांधी ये प्रेम डोर...., कान्हा रे कान्हा थोड़ा सा प्यार दे, चरणों से लगाकर जीवन संवार दे..., प्रेम गली में आकर गुजरिया, भूल गई है घर की डगरिया...आदि अनेक प्रेम औऱ भक्ति के रास गीतों पर नृत्य किया।

कार्यक्रम संयोजक महेंद्र सलेमाबादी के अनुसार महाआरती के पश्चात खीर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सुरेश रायपुरिया, महेंद्र सलेमाबादी, कांतिलाल ड़ाणी उत्सव समिति के गोविंद किशोर,मोनू अरोड़ा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

धूमधाम से मनाया रास उत्सव

सेंदड़ा रोड स्थित केशव सम्पदा में शरद पूर्णिमा रास उत्सव मनाया गया। संध्या आरती में युगल राधा रासबिहारी को नवीन धवल पोशाक ओर मीनाकारी आभूषण धराए गए। दामोदर मास शुरू होने पर दामोदर अष्टकम के साथ में दीप दान किया गया। पूर्ण चन्द्रमा और धवल चांदनी में युगल और अष्ट सखियों के साथ रास नृत्य की बहुत ही मनोरम झांकी सजाई गई। इस्कॉन और स्थानीय भक्तो ने गरबा नृत्य कर भगवान को रिझाया। कार्यक्रम के अंत में राधा कृष्णा प्राण मोरा की आरती की गई और शरद पूर्णिमा की खीर प्रसाद का वितरण किया गया।

गरबा कर मां अम्बे की स्तुति

भारत विकास परिषद की ओर से शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर माहेश्वरी भवन में मां अम्बे की स्तुति में गरबा नृत्य का आयोजन रखा गया है।

गरबा महोत्सव कार्यक्रम सयोजक राजेंद्र काबरा व महिला प्रमुख निशा खंडेलवाल ने बताया कि मां अम्बे के दरबार में लक्ष्मण दास गुरनानी, अध्यक्ष दीपककुमार झंवर, सचिव प्रशान्त पाबुवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया। मां अम्बे का दरबार सजाया गया। इस अवसर पर कमलेश बंट, शशि भराड़िया, शोभा सोमानी, साधना ईनाणी, इंदु काबरा आदि मौजूद रही।