20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिम्मत है तो गोली चला…

घायल को किया अजमेर रेफर

2 min read
Google source verification
हिम्मत है तो गोली चला...

हिम्मत है तो गोली चला...

ब्यावर. सदर थाना क्षेत्र के ग्राम ठीकराना गूजरान में खेत में मिट्टी खनन को लेकर विवाद को लेकर गुरुवार शाम को एक बुजुर्ग ने अपने भतीजे पर दुनाली बंदूक से फायर कर दिया। गोली युवक के गुप्तांग पर लगी। उसे घायलावस्था में अमृतकौर चिकित्सालय लाया गया जहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया। वारदात के बाद आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपित को पकड़ने के लिए तलाश में जुट गई हैं।

सदर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम ठीकराना गूजरान निवासी हमीद उर्फ महबूब एवं उसके ताऊ बाघा के बीच जमीन को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है। बाघा गुरुवार शाम को ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर खनन करने पहुंचा तो हमीद ने विरोध किया। इस मामले को लेकर आपस में तनातनी हो गई। विवाद बढ़ने पर बाघा ने दुनाली बंदूक से हमीद पर फायर कर दिया। गोली हमीद के गुप्तांग पर जाकर लगी। ग्रामीणों ने घायल हमीद को अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया। वारदात के बाद आरोपित बाघा मौके से भाग गया। मामले की जानकारी मिलते ही सदर थानाधिकारी चैनाराम अस्पताल पहुंचे एवं मामले की जानकारी ली। आरोपित की तलाश में पुलिस ने एक टीम का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

हिम्मत है तो चला गोली' वारदात को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें साफा बांधे एक बुजुर्ग दुनाली बंदूक लिए नजर आ रहा है। सामने से एक युवक उसे ललकारता सुनाई दे रहा है। इस दौरान बुजुर्ग बंदूक भरी हुई होने की बात कह रहा है। वहीं सामने से

आवाज आती है कि हिम्मत है तो गोली चला..... इसके बाद बुजुर्ग फायर कर देता है। इस वीडियो की पुलिस जांच कर रही है। यह वीडियो किसने बनाया और वारदात का इस वीडियो से क्या संबंध है. आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही वस्तुस्थिति सामने आ सकेगी।