20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं खुले मिले विद्युत तार

नगर परिषद : टीम ने शहर के 15 समारोह स्थलों का किया निरीक्षण, जांच दल को मिली खामियां

2 min read
Google source verification
कहीं खुले मिले विद्युत तार

कहीं खुले मिले विद्युत तार

ब्यावर. नगर परिषद की टीम ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर समारोह स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसमें कहीं पर विद्युत तार खुले पाए गए तो कहीं अग्निशामक यंत्र पर कचरा जमा था और सुरक्षा के उपकरण धूल फांक रहे थे। उपखंड अधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई के बाद समारेाह स्थल संचालकों में हडकम्प मच गया। इस दौरान टीम ने ऐसे समारोह स्थल के संचालकों को सुरक्षा मानकों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी है।

शहर में गत दिनों देलवाडा रोड बाइपास पर ट्रेलर व टैंकर भिड़ंत के बाद हुए अग्निकांड में कई आवासीय मकान चपेट में आ गए। इसको प्रशासन ने गंभीरता से लिया। इन दिनों शादी समारोह की धूम है। इसको देखते हुए समारोह स्थल पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था एवं उपयोग में लिए जा रहे गैस सिलेंडरों की जांच की। उपखंड अधिकारी के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी, प्रवर्तन निरीक्षक दुर्गावती एवं फायर टीम ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर समारोह स्थलों का जायजा लिया। इसमें नरसिंहपुरा से लेकर सेंदडा रोड, उदयपुर रोड, बलाड रोड सहित अन्य स्थानों पर जाकर समारोह स्थलों का निरीक्षण व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

समारोह स्थल की जांच में सामने आया कि विद्युत कक्ष में ही कूडा कचरा डाल दिया। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकल जाए तो यह कूडा करकट आग पकड सकता है। जो परेशानी बढा सकता है। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी

समारोह स्थल पर कई स्थानों पर खुले तार मिले। समारोह के दौरान शॉर्ट सर्किट होने पर बडा हादसा हो सकता है। इसको टीम ने गंभीरता से लिया। समारोह संचालक को इनको दुरुस्त करवाने के हिदायत दी। शहर में कुछ सालों पहले शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटने से बडा हादसा हो चुका है। इसके बावजूद कई समारोह संचालक अब भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे है।