19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुपे हुए थे अजमेर व भीलवाड़ा जिले के जंगलों में

खरवा में फायरिंग के तीन आरोपी दबोचे

2 min read
Google source verification
छुपे हुए थे अजमेर व भीलवाड़ा जिले के जंगलों में

छुपे हुए थे अजमेर व भीलवाड़ा जिले के जंगलों में

ब्यावर. सदर थाना पुलिस ने खरवा चौराहा पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपित सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग वाले दिन के बाद से ही आरोपित अपने घर नहीं जा रहे थे और अजमेर व भीलवाड़ा के जंगलों में फरारी काट रहे थे। पुलिस को सूचना मिलने पर जंगलों में दबिश देकर इन्हें पकड़ा। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले में अब तक सात जनों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सदर थाना पुलिस के अनुसार गत 17 फरवरी को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान खरवा चौराहा पर कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाई थी। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपितों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद आस-पास के क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। घटना के बाद से ही आरोपित अपने-अपने घरों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के छुपने के सभी ठिकानों, दोस्तों व रिश्तेदारों के घर पर दबिश दी। उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा व राज्य से बाहर गुजरात, मध्यप्रदेश में भी आरोपितों की तलाश की।

ब्यावर. सदर थाना पुलिस ने खरवा चौराहा पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपित सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग वाले दिन के बाद से ही आरोपित अपने घर नहीं जा रहे थे और अजमेर व भीलवाड़ा के जंगलों में फरारी काट रहे थे। पुलिस को सूचना मिलने पर जंगलों में दबिश देकर इन्हें पकड़ा। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले में अब तक सात जनों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

सदर थाना पुलिस के अनुसार गत 17 फरवरी को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान खरवा चौराहा पर कुछ लोगों ने हवाई फायर कर दहशत फैलाई थी। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपितों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद आस-पास के क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। घटना के बाद से ही आरोपित अपने-अपने घरों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के छुपने के सभी ठिकानों, दोस्तों व रिश्तेदारों के घर पर दबिश दी। उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा व राज्य से बाहर गुजरात, मध्यप्रदेश में भी आरोपितों की तलाश की।

देवा सैन ने किया था फायर

तलाश के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से कुछ आरोपितों के भीलवाडा-अजमेर के जंगल में छुपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने जंगल में तलाश कर आरोपितों का पीछा कर धर-दबोचा। आरोपितों में सुभाष नगर जिला भीलवाड़ा निवासी देवराज सैन उर्फ देवा सैन ( 26) भी पकड़ा गया। देवा ने ही खरवा चौराहा पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। पुलिस ने उसके साथ ही ग्राम भदाली खेड़ा (आरजिया) पुलिस थाना माण्डल निवासी नौशाद आलम खां उर्फ निशाद एवं पुलिस थाना भीमगंज जिला भीलवाड़ा निवासी मोहम्मद अकरम शेख को गिरफ्तार कर लिया।
अब तक सात जनों की गिरफ्तारी

खरवा बस स्टैंड पर फायरिंग मामले में अब तक सात जनों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले लालाराम, परमेश गुर्जर, मोइनुद्दीन एवं राजवीर शर्मा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इनकी निशानदेही पर एक कार एवं पिस्टल व कारतूस बरामद किए जा चुके हैं.