20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की हत्या के आरोप में 5 को गिरफ्तार

युवक की हत्या के आरोप में 5 को गिरफ्तार, दो बाल अपचारी निरुद्ध

less than 1 minute read
Google source verification
युवक की हत्या के आरोप में 5 को गिरफ्तार

युवक की हत्या के आरोप में 5 को गिरफ्तार

युवक की हत्या के आरोप में पांच को गिरफ्तार, दो बाल अपचारी निरुद्ध

ब्यावर. शहर थाना क्षेत्र के सुभाष उद्यान में धुलंडी को हुए आपसी झगड़े में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस वारदात में शामिल दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है। विधि के विरुद्ध संघर्षित दोनों बालकों को बाल न्यायालय ने बाल सम्प्रेषण गृह भेजने के आदेश दिए।

शहर थाना पुलिस के अनुसार गणेश धुलंडी के दिन गत सात मार्च को सुभाष उद्यान में गया था। वहां पर पहले से मौजूद युवकों ने गणेश के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अमृतकौर चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक गणेश के भाई विजय की शिकायत पर मामला दर्ज किया। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद पुलिस ने गणेश की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सुनारान चौपड निवासी सुनील कुमार भाट, शाहपुरा मोहल्ला निवासी कमल नारवाल उर्फ कमल ठाकुर, बालाजी की खिडकी सुनारान गली निवासी राजेश सरगरा उर्फ बाबू, गुजरान हथाई के पास तेजा चौक निवासी पवन गुर्जर एवं कुम्हारान मोहल्ला मेवाडी गेट निवासी देवाशीष महावर उर्फ चिन्क को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल

हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने वालों में सहायक पुलिस अधीक्षक मनीषकुमार, शहर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा, संजय, जितेन्दसिंह, भगवान, मोहित, महेश, दिनेश व पंकज शामिल रहे।