
जीतो अहिंसा रन में उत्साह
ब्यावर विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश देने के लिए जीतो द्वारा अहिंसा रन का आयोजन किया जाएगा। इसके बैनर का विमोचन रविवार को शहर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा ने किया। जीतो के 68 चैप्टर और 10 अंतरराष्ट्रीय चैप्टर के लोग एक साथ अपने-अपने शहरों से 2 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे से अहिंसा रन का आयोजन करेंगे।
इसके तहत तीन किलोमीटर, पांच किलोमीटर और दस किलोमीटर दौडेंगे। ब्यावर में भी इस अहिंसा रन का आयोजन जीतो ब्यावर चैप्टर के नेतृत्व में होगा। चेयरमैन यशवंत रांका ने बताया कि खास बात यह भी है कि यह अहिंसा रन सिर्फ एक समुदाय तक सीमित नहीं है। बल्कि सभी विश्व के लोग इसमें आमंत्रित किए गए है, जो अहिंसा के पक्षधर है। थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा ने बैनर का अनावरण किया। प्रोजेक्ट कन्वीनर मोना सुराणा ने बताया कि इस बेहतरीन उद्देश्य के लिए दौड़ने की संख्या लाखों का आंकड़ा छूने वाली है। जीतो लेडीज विंग की चेयरपर्सन श्वेता बरडिया ने बताया कि महावीर महोत्सव के रूप में सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। अहिंसा रन द्वारा जियो और जीने दो, अहिंसा परमो धरम...की भावना से ओतप्रोत होकर इसका हिस्सा बनें। इस अवसर पर चैप्टर वाइस चेयरमैन रतन प्रकाश कोठारी व प्रदीप जैन गदिया, चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र ओस्तवाल, डायरेक्टर गौतम श्रीश्रीमाल, सुमन धगड़ा, प्रवीण मुथा, धर्मेंद्र मेहता, यूथविंग चीफ सेक्रेटरी सिद्धार्थ श्रीश्रीमाल, मनीष मेहता, राहुल ओस्तवाल, भूपेश भंसाली, लेडीज विंग वाइस चेयरपर्सन बिलकिश चौपड़ा व स्वाति डेढ़िया, चीफ सेक्रेटरी प्रियंका कटारिया, रितु भंडारी, योगिता श्रीश्रीमाल, मनीषा श्रीश्रीमाल उपस्थित थे।
Published on:
13 Mar 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
