
ब्यावर को जिला बनाने की मांग
ब्यावर. ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा, रायपुर, भीम, जवाजा सहित अन्य क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि जयपुर कूच करेंगे।
इसको लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग वाहनों में व्यापारी, सरपंच व जनप्रतिनिधि जयपुर रवाना होंगे। इसको लेकर अलग-अलग स्तर पर तैयारियां की गई है। यहां से जाने वाले वाहनों का काफिला जयपुर में एक साथ हो जाएगा। शाम को करीब चार बजे मुख्यमत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर ब्यावर को जिला बनाने की मांग करेंगे। ब्यावर लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष आशीषपाल पदावत ने बताया कि मिनरल व्यापारी व अन्य व्यापारी अजमेर रोड लघु उद्योग संघ कार्यालय पर एकत्र होंगे। यहां से अलग-अलग वाहनों का काफिला जयपुर के लिए रवाना होगा। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। सेंदड़ा सरपंच रतनसिंह भाटी ने बताया कि रायपुर क्षेत्र से आने वाले सरपंच सेंदडा रोड पर रायपुर प्रधान कमला रावत के आवास पर एकत्र होंगे। यहां से जयपुर के लिए रवाना होंगे। इसी प्रकार जवाजा से आने वाले सरपंच व जनप्रतिनिधि भी एक साथ अलग-अलग वाहनों में जयपुर के लिए रवाना होंगे। जयपुर में सभी जनप्रतिनिधि एक साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने पहुंचेंगे।
ब्यावर को जिला बनाने को लेकर एक शिष्टमंडल ने सोमवार को जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इसमें कांग्रेस नेता मनोज चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री से फिर जिले सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कांग्रेस नेता शैलेश शर्मा ने बताया कि मनोज चौहान के नेतृत्व में शिष्टमंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला। शिष्टमंडल ने ब्यावर को जिला बनाने, राजकीय कन्या महाविद्यालय का नामकरण पूर्व उप मुख्यमंत्री अजमेर मेरवाडा एवं शिक्षा मंत्री पं बृजमोहनलाल शर्मा के नाम पर रखने, नया पुलिस थाना सृजित करने , अमृतकौर चिकित्सालय की नई बिल्डिंग बनाने के बारे में ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने जिले के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए मनोज चौहान को बुधवार शाम चार बजे वापस मिलने को कहा। शिष्टमंडल में कांग्रेस नेता शैलेश शर्मा, राम यादव, कन्हैयालाल सोलंकी, सर्वेश्वर वैष्णव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक रांका, पार्षद राजेश शर्मा, घनश्याम फुलवारी, मजीद क़ुरैशी, राजेन्द्र तुनगारिया, भुवनेश शर्मा, अजय स्वामी, सरपंच पदमसिंह, गोरधनसिंह, सुरेन्द्रसिंह , साबुद्दीन काठात, अजीत काठात, घनश्याम तुनगारिया, जगदीश दौलपुरिया, जितेन्द्र तुनगारिया जसराज सिंह शामिल रहे।
Published on:
14 Mar 2023 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
