
16 हजार देंगे परीक्षा, तैयारियों को दिया अंतिम रूप
ब्यावर. महर्षि दयानन्द सरस्वती. विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 मार्च से प्रारम्भ होंगी। सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ब्यावर उपखण्ड के नवसृजित कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की विश्वविद्यालयी परीक्षा भी सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में ही आयोजित होगी।
इस सम्बन्ध में संकाय सदस्यों की एक आवश्यक मीटिंग सोमवार को हुई। इसमें सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर इस सत्र में लगभग साढ़े चार हजार नियमित तथा बारह हजार स्वयंपाठी परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए प्रविष्ठ होंगे। परीक्षार्थियों के लिए छाया तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देश जारी किए गए।
नकल के मामलों में जीरो टॉलरेन्स अपनाया जाएगा। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा भवन में वर्जित रहेंगे । परीक्षार्थियों के बैग तथा मोबाइल परीक्षा भवन से बाहर जमा करवाने के लिए व्यवस्था कर दी गई है। प्राचार्य डॉ. विरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि अवांछित गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी तथा सिटी पुलिस थानाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा ताकि कॉलेज में नियमित गश्त लगाई जा सके।
इसके साथ ही तीनों पारियों में प्रोफेसर्स की फ्लाइंग ड्यूटी भी लगाई जाएगी। इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार बिस्सु, डॉ. सोनराज मोसलपुरी ने बताया कि परीक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षार्थीयों को प्रवेश पत्र के साथ ही आधार कार्ड भी लेकर आना आवश्यक होगा । विश्वविद्यालय ने प्रारम्भ में पी.जी. कक्षाओं की समय सारणी जारी की है तथा स्नातक परीक्षाओं की समय सारिणी भी शीघ्र ही जारी की जाएगी।
Published on:
14 Mar 2023 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
