
सीएम के समक्ष रखी ब्यावर जिला बनाने की मांग
ब्यावर. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही ब्यावर जिले की मांग मुखर होने लगी है। सालों से चल रही जिले की मांग इस बार जिला पुनर्गठन आयोग की ओर से रिपोर्ट का संकलन करने से सियासत गरमा गई है।
जिले की मांग को लेकर मंगलवार को व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों सहित रायपुर, भीम, जवाजा सहित अन्य क्षेत्रों से एक शिष्ट मंडल जयपुर पहुंचा। इसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री आवास में एक बैठक का आयोजन हुआ। वहीं कांग्रेस नेता मनोज चौहान के नेतृत्व में बुधवार को एक काफिला फिर जयपुर के लिए कूच करेगा। सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में अलग-अलग स्थानों से आने वाले लोग एकत्र होंगे। यहां से जयपुर के लिए कूच करेंगे।
‘जन भावना का रखा जाएगा ध्यान’
भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। ब्यावर लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष आशीषपाल पदावत ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में एक बैठक का आयोजन हुआ। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब तक जो मांग की है उनको पूरा किया है। इस बार सोचा कि शिक्षा, चिकित्सा, सड़क या पानी की मांग करेंगे। लेकिन यह पता नहीं था कि यह जिले की मांग उठाएंगे। गहलोत ने विश्वास दिलाया कि कमेटी की रिपोर्ट आने पर जनभावना का ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने कहा कि ब्यावर की जिला बनाने की मांग वर्ष 1950 से चली आ रही है। इस मांग को पूरा कर दिया जाए।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मगरा विकास बोर्ड व वित्त आयोग के सदस्य डॉ.लक्ष्मणसिंह रावत, राजसमंद जिले की पूर्व जिलाप्रमुख बसंत रावत, पाली जिले की रायपुर पंचायत समिति की प्रधान कमला रावत, भीलवाडा जिले की बदनोर पंचायत समिति की प्रधान ऐश्वर्या रावत, राजेन्द्र ओस्तवाल, लक्ष्मीचंद भंसाली, पूर्व सभापति गोविंद पंडित, खरवा सरपंच दिनेशपाल पदावत, लसाडिया सरपंच पप्पू काठात, पार्षद दलपतराज मेवाड़ा, रामस्वरूप सेवलिया, भंवर ओस्तवाल, विजय हेड़ा, सुरेंद्र सलूजा, राधा वल्लभ महेश्वरी, अजय मूंदड़ा, भुवनेश शर्मा सहित अन्य शामिल रहे। इसी प्रकार जवाजा क्षेत्र से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह लोटियाना, सरपंच संघ अध्यक्ष महिपालसिंह चौहान, प्रवीण सिंह, पदमसिंह, ब्रजपालसिंह, सेदडा सरपंच रतनसिंह सहित अन्य शामिल रहे।
Published on:
15 Mar 2023 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
