20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रश्न-पत्र देखकर खिले चेहरे

राजस्थान शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
प्रश्न-पत्र देखकर खिले चेहरे

प्रश्न-पत्र देखकर खिले चेहरे

ब्यावर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुई। पहला प्रश्न पत्र हल करने के बाद परीक्षा देकर केंद्र से बाहर परीक्षार्थी के चेहरे खिले-खिले नजर आए। पहले दिन परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रही। शहर थाना पुलिस परिसर में परीक्षा प्रश्न पत्र रखवाए गए हैं। शहर थाना पुलिस से प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाए गए।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उड़नदस्ता संयुक्त निदेशक अजमेर राजेंद्र कुमार शर्मा एवं उनकी टीम ने सहायक निदेशक शौकत अली देशवाली व सुभाष राठी की टीम ने व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने पेपर अलमारी खोलते वक्त निरीक्षण किया। विद्यालय में पेपर खोलते वक्त भी निरीक्षण किया। केंद्र अधीक्षक अब्दुल हनीफ खान का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अनिलकुमार जोशी, अजय यादव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं लोकेंद्र शर्मा ने निरीक्षण किया। अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक राजेंद्र प्रजापति, परीक्षा प्रभारी बाबू खान मंसूरी, पेपर कोऑर्डिनेटर निरंजन देव, फील्ड सुपरवाइजर मुकेश प्रजापति मिश्रा उपस्थित रहे।

मदस विवि की परीक्षाएं आज से

ब्यावर. सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में परीक्षाएं बुधवार से शुरू होगी। परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से बैठक आयोजित तैयारियों की समीक्षा की।

प्रो. जलालुद्दीन काठात ने बताया कि एस. डी. कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर इस सत्र में लगभग साढ़े चार हजार नियमित तथा बारह हजार स्वयंपाठी परिक्षार्थी अपनी परीक्षा देने के लिए प्रविष्ठ होगें। प्राचार्य डॉ. विरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि अवांछित गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी तथा सिटी पुलिस थानाधिकारी को पत्र लिखा गया है।