21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षद दलपत मेवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज

पत्नी ने पुलिस को दी आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शिकायत प्लांट को लेकर मृतक पार्षद की ओर से 10 लाख रुपए देने का पत्नी ने लगाया आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
पार्षद दलपत मेवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज

पार्षद दलपत मेवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज

ब्यावर. शहर थाना पुलिस ने पार्षद भागचंद फुलवारी के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर पार्षद दलपतराज मेवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहर थाना पुलिस के अनुसार मंजू देवी ने शिकायत देकर बताया कि उसके पति भागचंद फुलवारी वार्ड संख्या 33 के पार्षद थे। वों कैटरिंग का कार्य करते थे। 14 मार्च को सुबह सात बजे वों परेशान नजर आए तो कारण पूछा। उन्होंने बताया कि किसी प्लांट को लेकर पार्षद दलपत मेवाडा को दस लाख रुपए दिए हैं। वापस मांगने पर पार्षद दलपत मेवाड़ा ने रुपए वापस देने से इंकार कर दिया है। इस बात को लेकर वों डिप्रेशन में थे। शिकायत में बताया कि फोन पर 13 मार्च को अर्जुनसिंह से बात की, तब भी दलपत को रुपए देने व वापस नहीं देने को लेकर तंग परेशान थे। इसके बाद घर से गोदाम चले गए। गोदाम के कमरे में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी लगने पर फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दलपत मेवाड़ा के खिलाफ धारा 306 आईपीसी में मामला दर्ज कर लिया।

यह है मामला

शहर थाना क्षेत्र के फतेहपुरिया दोयम क्षेत्र में मंगलवार एक निर्दलीय पार्षद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पार्षद का शव उसके कमरे में फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने शव को अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया है। शहर थाना पुलिस के एएसआई सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि फतेहपुरिया दोयम क्षेत्र निवासी भागंचद फुलवारी का शव उसके घर पर ही कमरे में कुंदे से बंधी रस्सी से लटकता मिला। जानकारी मिलने पर एकत्र हुए क्षेत्रवासियों ने पार्षद फुलवारी को फंदे उतारकर अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया।