ब्यावर. शहर के सतपुलिया के पास देलवाडा-मसूदा रोड चौराहा पर बुधवार को एक वैन में गैस रिफिल करते समय एकाएक सिलेंडर फट गया। तेज धमाके के साथ वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन की छत करीब पचास फीट से अधिक उछल कर पास ही मकान के ऊपर जा गिरी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। सिलेंडर के धमाके से क्षेत्र के लोग सहम गए एवं मौेके से दूर भाग छूटे। आग की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल भी जल गई। आग की लपटें पास ही लगे ट्रांसफार्मर तक जा पहुंची। एहतियातन विद्युत निगम के कार्मिकों ने क्षेत्र की विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया। आग पर काबू पाए जाने के बाद विद्युत सप्लाई वापस सुचारू हो सकी। गनीमत से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
शहर के सतपुलिया के पास देलवाडा-मसूदा रोड चौराहा पर एक वैन में गैस रिफिल की जा रही थी। इस दौरान एकाएक गैस पाइप ने आग पकड ली। आग की लपटें लगातार बढती रही। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही सिलेंडर फट गया एवं एक तेज धमाका हुआ। धमाके के साथ ही वैन के परख्च्चे उड गए। आग की लपटों की चपेट में आने से पास ही खड़ी मोटरसाइकिल जल गई। आग की लपटें पास ही लगे ट्रांसफार्मर तक पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलते ही नगर परिषद की दमकल व शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से भीड को हटा दिया। दमकल ने आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस ने एतियातन कुछ देर के लिए यातायात को रोक दिया। जबकि आग लगने तक क्षेत्र की बिजली गुल रही। यह पूरा क्षेत्र ही रियायशी क्षेत्र है। यह तो गनीमत रही कि इस दौरान कोई आग की चपेट में नहीं आया। जबकि दिनभर लोगों की आवाजाही लगी रहती है।कार्रवाई को लेकर टालमटोल…
वैन में आग लगने व गैस सिलेंडर के फटने के मामले में शहर थाना पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालात यह रहे कि पुलिस कार्रवाई का अधिकार रसद विभाग को होने की बात कहती रही। जबकि रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक का कहना था कि आग लगने को लेकर उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। उनकी ड्यूटी अतीतमंड गांव में लगे शिविर में थी।
क्रेन से उठा ले गए वैन को…
जिस स्थान पर आग लगी वहां से शाम को कुछ लोग एक क्रेन लाए और वैन को उठाकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर रवाना हो गए।
पहले हो चुका है बडा हादसा
शहर में पूर्व में गैस सिलेंडर फटने से नन्दनगर में बडा हादसा हो चुका है। इसमें कई जनों की जानें चली गई थी। प्रशासन को हताहतों को निकालने में दो दिन का समय लगा। उस हादसे के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए।
इनका कहना है…
वैन के आग पकड़ने के बाद आग की लपटें पास ही लगे ट्रांसफार्मर ने आग पकड़ ली। इससे एतियातन क्षेत्र की रोड लाइटों को बंद कर दिया गया। बाद में ट्रांसफार्मर की जांच की तो वह चलने योग्य था जिससे वापस सप्लाई शुरु कर दी गई।-एस.सी. फुलवारी, सहायक अभियंता, सीएसडी द्वितीय
गैस रिफलिंग करते समय सिलेंडर फटने के मामले में रसद विभाग ही कार्रवाई करता है। पुलिस ने मौके पर जाकर जान माल की सुरक्षा की व्यवस्था की। आग बुझवाकर व्यवस्थाओं को सुचारु करवा दिया।-सुरेन्द्रसिंह जोधा, थानाधिकारी, शहर थाना पुलिस
गैस रिफिलिंग करते हुए सिलेंडर फटने की हमें किसी ने सूचना नहीं दी। हम महंगाई राहत शिविर अतीतमंड में थी। किसी ने सूचना ही नहीं दी। सूचना मिलती तो आ जाते। वैसे इस मामले में पुलिस को भी कार्रवाई करने का अधिकार है।-रेणुका चतुर्वेदी, प्रवर्तन निरीक्षक, ब्यावर