
दस लाख के जेवर और नकदी उड़ाई
ब्यावर. रोडवेज बस में जयपुर से ब्यावर आते समय रास्ते में गोपालजी मोहल्ला निवासी एक महिला यात्री को ठगों ने बातों में उलझाकर बैग से जेवरात व बीस हजार रुपए पार कर दिए। बैग में दो सौ ग्राम सोने के जेवरात थे। इसकी बाजार कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों ने बैग से सोने के जेवर व नकदी ही चुराई। जबकि आर्टिफिशल जेवर को बैग से बाहर तक नहीं निकाला। सामान पार करने के बाद बैग की चेन को केमिकल लगाकर उसे बंद कर दिया। घर पहुंचने पर पीड़ित महिला को अपने साथ हुई वारदात का पता चला। गोपालजी मोहल्ला निवासी कौशल्या ने बताया कि वह मंगलवार को सवाई माधोपुर से ब्यावर आई थी। सवाई माधोपुर से जयपुर तक उनके भाई कार में छोड़ने आए थे। जयपुर से मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे वह ब्यावर पहुंचने के लिए रोडवेज बस में सवार हुई। इस दौरान तीन युवक उसकी सीट के पास आकर सवार हुए। युवकों ने कौशल्या के बैग को अपने पास ही साइड में रख लिया। उन्होंने बैग सुरक्षित रहने की बात कहकर कौशल्या को विश्वास में ले लिया। कौशल्या ने बताया कि अजमेर तक तो बैग सुरक्षित था। अजमेर से आगे निकलने पर उसने बैग में रखे सोने के जेवर के डिब्बे को निकाला तो उसमें रखे सोने के दो कड़े, दो अंगूठी एवं एक मंगल सूत्र नदारद था। इसके अलावा बैग में रखे करीब बीस हजार रुपए भी नहीं थे।
चोरों ने बैग में रखे आर्टिफिशल गहने व मिठाई के डिब्बों को ज्यों का त्यों रखकर बंद कर दिया। बैग वापस खुले नहीं इसके लिए चेन पर कोई केमिकल लगा दिया। कौशल्या ने घर पहुंचने पर बैग को खोलना चाहा तो चेन खुली ही नहीं। इसके बाद बैग को अमला मार्ग पर ले जाकर एक दुकान पर खुलवाया। बैग को खोला तो उसमें रखे जेवरात व नकदी गायब थी। इस संबंध में पुरुषोत्तम दास ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी है।
Published on:
12 Jun 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
