19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

सजदे में झुके हजारों सिर, खिले स्नेह के फूल…

चांग चितार रोड स्थित ईदगाह में अदा हुई मुख्य नमाज

Google source verification

ब्यावर. उपखण्ड में मुस्लिम समुदाय का प्रमुख पर्व ईद-उल-अजहा गुरुवार को पारम्परिक रुप से मनाया गया। शहर के चांग चितार रोड स्थित ईदगाह में शहर काजी ने मुख्य नमाज अदा करवाई। वहीं छावनी मार्ग स्थित छोटी ईदगाह व जलालशाह बाबा की दरगाह, कर्बला मार्ग स्थित ईदगाह सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र की ईदगाहों में भी नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान खुदा की बारगाह में हजारों नमाजियों ने देश में अमन-शांति व परिवार में सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। नमाज के बाद सभी ने आपस में गले मिल एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। चांग चितार रोड स्थित ईदगाह में बुधवार सुबह 7.45 बजे नमाज शुरू हुई। नमाजियों की सफें सुबह सात बजे ही लगना शुरू हो गई। ईद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने छतों व आस पास पुलिस जाप्ता तैनात किया।

इसी प्रकार छावनी ईदगाह में सुबह आठ बजे और जलाल शाह बाबा की दरगाह में सुबह सवा आठ बजे नमाज अदा की गई। ईद के मौके पर सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई। मुस्लिम बंधु नए वस्त्र पहन नमाज के लिए ईदगाह पहुंचे। नमाज के दौरान समाज के पुरुष व बच्चे नए वस्त्र व टोपी में सजे-धजे नजर आए। नमाज में बड़ों के साथ बच्चों ने भी भाग लिया। इस दौरान मुस्लिम धर्मावलम्बियों को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक मनीषकुमार, शहर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा सहित अन्य मौजूद रहे। चांग चितार रोड ईदगाह पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक रांका, वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा, कांग्रेस नेता मनोज चौहान, पार्षद मजीद कुरेशी, राजेंद्र तुनगरिया, राजेश शर्मा, गिरधारी पोपावत, सोमदेव साहू सहित अन्य ने पहुंचकर मुबारकबाद दी।