ब्यावर. दिगंबर जैन संत श्रद्धानंद व मुनि पवित्रानंद का चातुर्मास श्री दिगंबर जैन पंचायती नसियां ब्यावर में हो रहा है। रविवार को दोनों मुनि का दसवां चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम दिगंबर जैन पंचायती नसियां में संपन्न हुआ। पावन वर्षा योग के इस कार्यक्रम का आयोजन पंडित घनश्याम शास्त्री के सानिध्य में हुआ। दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता राकेश गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन के पश्चात मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। विद्यासागर पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आगरा, उदयपुर, सूरत, कोटड़ी, भीलवाड़ा, किशनगढ़, जयपुर, अजमेर व अन्य कई स्थानों से आए अतिथियों का स्वागत दिगंबर जैन कार्यकारिणी ने किया। इस अवसर पर चातुर्मास कलश की स्थापना की गई। जिन श्रद्धालुओं को कलश लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उनका बहुमान किया गया। दिगंबर जैन समाज की महिलाओं ने शिक्षाप्रद नाटिका प्रस्तुत की। खंडवा मध्य प्रदेश से आए एंकर प्रदीप छाबड़ा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा जयपुर से आए संगीतकार नवीन व उनकी टीम ने विविध प्रस्तुतियां दी। मुनियों के पाद प्रक्षालन के पश्चात गुरु भक्तों ने शास्त्र भेंट किए। मुनि श्रद्धानंद ने कहा कि दिगंबर जैन मुनि पर अधिकार केवल दिगंबर जैन का ही नहीं वरन दिगंबर जैन मुनि तो जन-जन के मुनि है सभी लोगों के मुनि है। अंत में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष धर्मचंद रांवका एवं मंत्री कैलाश बड़जात्या ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।