ब्यावर. सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में पानी से भरी खदान और तालाब में डूबने से एक युवक और किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया। इनमें गणेशपुरा-शिवनाथपुरा के तालाब में डूबने से एक बालक एवं अतीतमंड खदान में भरे पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।पैर फिसलने पर गिरा तालाब में
सदर थाना पुलिस के अनुसार गणेशपुरा-शिवनाथपुरा निवासी चन्द्र सिंह (15) पुत्र राजू सिंह मंगलवार को स्कूल से आने के बाद अपने खेत पर जा रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से तालाब में गिर गया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों की नजर पडी तो दौड कर पहुंचे लेकिन चन्द्र एकाएक गहरे पानी में चला गया। बालक के तालाब में गिरने की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने प्रयास कर बालक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी सांसें थम गई थी। इधर मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार मोहनसिंह राजावत व पटवारी मौके पर पहुंचे। इधर मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष कानाराम गुर्जर, जनप्रतिनिधि सुरजाराम, भाजपा नेता विक्रान्तसिंह रावत, उपसरपंच सुखदेव गुर्जर, कुका सिंह रावत, कैलाश सिंह सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पानी से भरी खदान लील गई जानशहर की प्रताप कॉलोनी निवासी एक युवक अपने दोस्तों के साथ ग्राम अतीतमंड गया था। वहां पर पैर फिसलने से पानी से भरी खदान में गिर गया। इससे उसकी मृत्यु हो गई। सदर थाना पुलिस के अनुसार प्रताप कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय रवि मंगलवार को अतीतमंड गया था। यहां पर खदानों में बरसाती पानी भरा हुआ है। यहां पर खान के पास से गुजरते समय पैर फिसलने से रवि पानी में गिर गया। इसकी जानकारी लगते ही बडी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने प्रयास कर रवि को पानी से बाहर निकाला। तब तक उसकी सांसें थम गई। जानकारी मिलने पर एसआई जितेन्द्रसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। शव को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया।