19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

शिवपुरा घाटा में हर दिन लगता है श्रद्धालुओं का रेला

सावन का तीसरा सोमवार आज, शिवालयों में होगी विशेष पूजा अर्चना

Google source verification

ब्यावर. शहर से करीब बारह किलोमीटर दूर बिजयनगर रोड पर स्थित शिवपुरा घाटा श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। सावन में यहां हर दिन श्रद्धालुओं का रेला रहता है। यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य देखते ही बनता है। यहां पर शहर सहित आस-पास के क्षेत्र के बडी संख्या में लोग आते हैं। बरसात होने के बाद यहां चल रहा झरना आकर्षण का केन्द्र है। सावन सोमवार को श्रद्धालुओं की यहां खासी संख्या रहती है। यहां धूणी पर सेवा करने वाले गाजीपुरी महाराज बताते हैं कि हजारों साल पुरानी धूणी है। मंदिर का निर्माण बाद में हुआ। यहां पर प्राकृतिक छटा को निहारने व भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। बरसात के बाद यहां पर चलने वाला झरना आकर्षण का केन्द्र है।

शिवालयों में गूजेंगे हर हर महादेव

शहर के निकट नीलकंठ महादेव तीर्थ सहित शहर में स्थित महादेव छत्री, दादीधाम स्थित शिवालय, सेंदड़ा रोड स्थित शिव मंदिर, डिग्गी चौक स्थित डिग्गी महादेव मंदिर, नेहरू गेट स्थित मुंह बोले महादेव मंदिर, आदर्श नगर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर, रिको हाउसिंग कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर, मालियान चौपड़ स्थित शिव मंदिर सहित विभिन्न कॉलोनियों में स्थित शिवालयों में सावन के तीसरे सोमवार को जलाभिषेक सहित विविध आयोजन होंगे।