ब्यावर. नवसृजित ब्यावर जिले में आने वाले सभी विभाग के कार्यालयों पर पूर्व में अंकित जिले के नाम के स्थान पर ब्यावर का नाम लिखने के निर्देश जारी कर दिए गए है। जिला कलक्टर रोहिताश्वसिंह तोमर ने इस आशय के आदेश जारी किए। इसमें पुलिस एवं सभी विभाग के प्रभारियों को कार्यालय पर जिला ब्यावर नाम अंकित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला कलक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं समस्त विभागों इसके निर्देश जारी किए हैं। इसमें बताया कि वर्तमान में नवीन जिला ब्यावर में सम्मिलित समस्त कार्यालयों के नाम पर अब तक पूर्व जिले के नाम अंकित है। इनके स्थान पर तत्काल कार्यालय में पूर्व जिले के स्थान पर नवीन जिला ब्यावर अंकित करने के निर्देश दिए है।
जिले के 14 थानों की रिर्पोटिग अब ब्यावर मेंब्यावर जिले में 14 थाने शामिल हुए है। इसमें ब्यावर शहर, सदर, जवाजा, टॉडगढ, जैतारण, सेंदडा, रायपुर, बर, आनन्दपुर कालू, रास, मसूदा, बिजयनगर, बदनोर एवं बार थाना शामिल है। जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह ने जिले के सभी वृताधिकारियों, थानाधिकारी बदनोर व बार को निर्देश देकर अपराध से संबंधित विविध जानकारियां मांगी है। महानिदेशक पुलिस एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस बुधवार को नवीन जिलों की वीसी लेंगे। इसके लेकर जिले में शामिल थानों व वृत से अपराध से संबंधित सारी जानकारी मांगी।
पुलिस कंट्रोल रूम तैयार होना शुरूशहर थाना पुलिस में जिला पुलिस कंट्रोल रूम थाने के पहली मंजिल के कक्ष में शुरु कर दिया गया है। पुलिस नियंत्रण कक्ष को व्यवस्थित शुरु करने को लेकर शहर थाना पुलिस परिसर में पीछे के भवन में पुलिस कंट्रोल रूम शुरु किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को दिन भर तैयारियां चलती रही। इसका शहर थानाधिकारी भूराराम खिलेरी एवं बिजयनगर थानाधिकारी ने जायजा लेकर व्यवस्थाओं को देखा। पुलिस की व्यवस्था को लेकर रेंज से नए जिले को एक-दो दिन में जाब्ता दिए जाने की तैयारी चल रही है।