ब्यावर. राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 का समापन समारोह यहां सुभाष उद्यान के राठी पवेलियन में संपन्न हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद ने बताया कि शहर के तीन क्लस्टर के 3 हजार 408 खिलाड़ियों में से 1264 टीमें गठित हुई। विजेता टीमों के खिलाडि़यों को मेडल प्रदान किए गए। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शहरी ओलंपिक में विजयी खिलाड़ी एक सितंबर से होने वाली जिला स्तरीय ओलंपिक में भाग लेंगे। मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य पारस पंच ने कहा कि राज्य सरकार की ओलंपिक खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छी पहल है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि परिश्रम से लक्ष्य की ओर बढ़ें। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाशचंद ने कहा कि प्रदेशभर में आयोजित इस आयोजन से प्रतिभाओं को तराशने का उचित अवसर मिला है। इससे पूर्व छावनी विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोदराय शर्मा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में ध्वज अवतरण किया गया एवं समापन की घोषणा की। इस अवसर कल्पना भटनागर, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक रांका, सोहन मेवाड़ा, पप्पू काठात, राजेंद्र तुनगारिया, सहदेव सिंह, भगवान सिंह कड़ीवाल, पिंकी कुमावत, अजय सोनी, जिला खेल प्रतिनिधि नरेश कुमार, सह संयोजक एवं प्रधानाचार्य अब्दुल हनीफ खान, दिनेश कुमार, नीतू विजय, सीमा कृपलानी, महेश शर्मा, सुमनबाला सैनी, अर्चना पाटनी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गुरुशरण गोयल एवं राजेंद्र प्रजापति ने किया।