ब्यावर. अखिल भारतवर्षीय साधु सेवा ट्रस्ट का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को यहां दिगंबर जैन पंचायती नसियां में श्रद्धानंद महाराज व पवित्रानंद महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी थे। विशिष्ट अतिथि जैन विद्या एवं प्रकृति विभाग विश्वविद्यालय उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. ज्योति बाबू जैन थे । इस अवसर पर सभापति नरेश कनौजिया, कांग्रेस नेता पारस पंच, मनोज चौहान, प्रवीण जैन, आशीषपाल पदावत, अशोक रांका भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने साधू सेवा ट्रस्ट की पुस्तिका का विमोचन किया। मुनि पवित्रानंद का 44 वां अवतरण दिवस भी धूमधाम से मनाया गया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि शासन व्यवस्था के तहत आजादी के बाद कल्पना की कि संविधान के तहत कानून का राज बनेगा। आमजन को संस्कारित करने वाले साधु-संतों को कोई प्रताडित करेेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानून सख्ती से अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति व परम्परा रही है कि साधु संत समाज को संस्कारित करने का कार्य करते आए है। सरकारों का दायित्व है कि वे इनकी सुरक्षा की व्यवस्था करें। सरकार से इस ओर ध्यान देने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भावना रही है कि प्रत्येक व्यक्ति साधु संतों का सम्मान करे। हमारी संस्कृति में गो माता की सेवा, अनुदान की राशि बढाने का काम सरकार कर रही है। सरकार ने जो बोर्ड के गठन किए हैं इनमें सरकार इतने संसाधन उपलब्ध कराएगी कि साधु संतो के विहार की व्यवस्था का बेहतर प्रबंधन हो सके। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि अखिल भारतीय साधु सेवा ट्रस्ट का कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारतवर्ष है। इसका उद्देश्य मुनियों के आहार विहार की व्यवस्था, मुनियों की अनुकूल औषधि व चातुर्मास की व्यवस्था, दिगंबर मुनियों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है । दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता राकेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यासागर पाठशाला के बच्चों की ओर से दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति रही । दोनों मुनि के प्रथम पाद प्रक्षालन का सौभाग्य विनीत जैन अजमेर वालों को मिला। इसके बाद नेमीचंद कासलीवाल पांडिचेरी, अशोक काला ब्यावर व सुशील गंगवाल अजमेर को भी पाद प्रक्षालन का सौभाग्य मिला। शास्त्र भेंट का सौभाग्य अशोक काला परिवार ब्यावर को प्राप्त हुआ। दिगंबर जैन युवा मंडल व अन्य मंडलों ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में योगदान दिया । बाहर से आए हुए अतिथियों का सकल दिगंबर जैन समाज ने स्वागत किया। अंत में साधु सेवा ट्रस्ट के महामंत्री कैलाश गंगवाल उदयपुर, मुख्य संयोजक विनीत जैन अजमेर, दिगंबर जैन समाज के उपाध्यक्ष विजय फागीवाला व मंत्री कैलाश बड़जात्या ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।इन अधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के ब्यावर आगमन पर व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। इसमें उपखंड अधिकारी जैतारण श्यामसुंदर विश्नोई, उपखंड अधिकारी रायपुर सुरेशकुमार, तहसीलदार मोहनसिंह राजावत, उप पंजीयक महिपालसिंह व अधिशाषी अभियंता सुनील यादव सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
ब्यावर जिले का राजस्थान में नाम होगा
पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि ब्यावर जिला बनने के बाद पहली बार ब्यावर आया हूं। ब्यावर जिला बनने से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। प्रदेश में ब्यावर जिले का नाम होगा।