19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

जिला स्तरीय खेलकूद में बच्चों ने उत्साह से लिया भाग

-मालपुरा विद्यालय में हैंडबॉल प्रतियोगिता, छावनी बालिका में तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Google source verification

ब्यावर. 67वीं जिला स्तरीय बालक-बालिका वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारम्भ हुआ। ब्यावर जिला बनने के बाद विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन हो रहा है। इसको लेकर शहरवासियों में उत्साह है। शहर में अलग-अलग विद्यालयों में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बाल मंदिर में कुश्ती, मालपुरा में हैंडबॉल, छावनी बालिका में तीरंदाजी, मंगल न्यूटन में बॉस्केटबॉल का आयोजन किया जा रहा है।हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

67वीं जिला स्तरीय बालक – बालिका वर्ग (17-19 वर्ष ) हैंडबॉल प्रतियोगिता मालपुरा विद्यालय में प्रारंभ हुई।प्रधानाचार्य एवं संयोजक रजनीबाला ने बताया कि ब्यावर जिले की प्रतियोगिता में 33 टीम में भाग ले रही हैं। इनमें 17 टीमें बालिका एवं 16 टीम बालिका वर्ग की हैं। कुल 396 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। हमें सतत रूप से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एन.डी. काठात ने की। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। खिलाड़ी का प्रथम गुण अनुशासन होता है। पूर्व सरपंच जसवंतसिंह ने विचार रखे। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी शारीरिक शिक्षक कमल चितौड़या ने दी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बलवीरसिंह, पार्षद गोपालसिंह, अशोकसिंह, छोटू खान, रसूल काठात, मनोहर काठात, बहादुर काठात, सुल्तान काठात, मस्तान काठात, महेश राजपुरोहित, रामेश्वरलाल, गोपाल शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बजरंगलाल एवं देशराज ने किया।

तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ67वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी खेलकूद प्रतियोगिता माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक का शुभारम्भ शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर प्रधानाचार्य मीरा वर्मा व पार्षद सुनिता भाटी मौजूद रही। इसमें ब्यावर जिले की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर खुशी ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रजापति, सुमनबाला सैनी, गीता सोलंकी, विमला चौहान मौजूद रही। पारी प्रभारी नारायणसिंह पंवार ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कुंदनमल वर्मा ने किया।

कुश्ती प्रतियोगिता में आयु वर्ग को लेकर बना रहा असमंजसकुश्ती प्रतियोगिता को लेकर कुछ दिन पहले आयु वर्ग को लेकर निर्देश आए। उसके अनुरुप खिलाडि़यों का चयन कर लिया गया। इसके बाद आयु वर्ग को लेकर कुछ बदलाव किया गया। इस बदलाव का कुछ विद्यालयों को जानकारी नहीं होने से उन्होंने पुराने आयु वर्ग के अनुरुप ही खिलाडि़यों का चयन कर लिया। यह मामला शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष पहुंचा। उन्होंने इस मामले में शिक्षा के निदेशक से मामले से अवगत कराया। इसके बाद आयु वर्ग को लेकर आ रही परेशानी का निवारण किया गया। ताकि चयन होकर आए सभी खिलाडी जिला स्तर की प्रतियोगिता में शरीक हो सकते है।