ब्यावर. नगर परिषद के सभागार में शुक्रवार को राजस्थान मिशन 2030 के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों ने शहर की आवश्यकता, संभावनाओं, कमियों, उपलब्ध संसाधनों को लेकर अपने सुझाव रखे। इसमें शहरवासियों व जिला सृजित होने के बाद विकास को गति देने के लिए आवश्यक जरुरतों पर राजस्थान मिशन 2030 के तहत रखा। इसके अलावा शहर में मेडिकल कॉलेज, विधि कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज की स्थापना की मांग उठी। शहर में कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर ऑडिटोरियमों के निर्माण को लेकर भी सुझाव आया। नगर परिषद के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के आरम्भ में आयुक्त श्रवणलाल ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग आवश्यकताओं पर विस्तार से जानकारी दी। विकसित राजस्थान – 2030 मिशन के तहत मानकों को निर्धारण एवं इनको प्राप्त करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने के लिए आयोजित कार्यशाला में विभिन्न सुझाव आए।कार्यशाला में यह सुझाव आए सामने
– सीवरेज से संबंधित कार्य प्रथम स्तरीय खत्म होने के पश्चात द्वितीय फेज का कार्य शुरु करने की प्रक्रिया चल रही है। तृतीय स्तर के कार्यों के लिए डी.पी.आर स्वीकृति के लिए निदेशक को भेजी गई है।- गन्दे पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम के दुरुस्तीकरण के लिए विशेष बजट आवंटन अपेक्षित है।
– पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप जनसहभागिता से विकास कार्य व सौन्दर्यकरण किया जाएगा।- शहर हरा-भरा बने, शहर के अलग-अलग हिस्सों में वाटिकाएं विकसित हो एवं पौधे लगाए जाए।
– लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत हो, उनका जीवन स्तर बढे, इसके लिए ब्यावर मे रोजगार के लिए नया रिको एरिया विकसित हो। स्थानीय लोगो को सीमेन्ट प्लान्ट मे रोजगार की प्राथमिकता प्रदान की जावे।- सुभाष गार्डन, तालाब सौन्दर्यकरण की डी.पी.आर निदेशक को भेजी गई है। विशेष बजट आवंटन अपेक्षित है।
– ब्यावर जिले के युवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज, विधि कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज की स्थापना हो।- नगर परिषद, ब्यावर को न्यूनतम 60 ऑटो टीपर का आवंटन करवाया जाए।
– ब्यावर जिले मे प्रवेश करने के लिए प्रमुख सडकों के दोनो तरफ इन्टर लॉकिंग ब्लॉक स्थापना के लिए विशेष बजट मिले।- वाहनों के लिए सुरक्षित पार्किंग जोन विकसित हो।
– ब्यावर में विकास प्राधिकरण की स्थापना की जाए।- छावनी फाटक ओवरब्रिज निर्माण के लिए विशेष बजट आवंटन हो।
– शहर मे ऑडिटोरियम (हॉल) कक्ष के निर्माण के लिए विशेष बजट मिले।सुझाव देने वालों में यह रहे शामिल
कार्यक्रम में सभापति नरेश कनौजिया, आयुक्त श्रवण राम, उपसभापति रिखबचन्द खटोड, पारसमल जैन, मनोज चौहान, पार्षद राजेश शर्मा, घनश्याम फुलवारी, निर्मल पंवार, राजेन्द्र तुनगरिया, विक्रम सोनी, विकास दगदी, अंगदराम अजमेरा, रामनिवास सैन, विजेन्द्र प्रजापति, सोहन मेवाडा, जीवराज जावा, अजय स्वामी, विमल चौहान सहित अन्य ने सुझाव दिए।