ब्यावर. आशापुरा माताधाम में नन्द महोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। मां आशापुरा का आकर्षक शृंगार किया गया। लड्डू गोपाल को भी लाल रंग की पोशाक पहनाकार उनके बाल स्वरूप को जीवंत बना दिया। मंदिर परिसर को भी पुष्प और गुब्बारों से सजाया गया। महोत्सव में स्वर रागिनी ग्रुप की चंचल सोनी – शालिनी शर्मा एवं उनके दल ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। मंदिर समिति के सह सचिव सुरेश वैष्णव ने बताया कि भजनों का शुभारंभ गणपति वंदना आओ रिद्धि सिध्दि के सरकार… से किया। इसके बाद उन्होंने सर पे उठाए वासुदेव कन्हैया को लेकर चले…, , सजा दो घर यह गुलशन सा मेरे कान्हा आए हैं…, माता जी के अंगना में बज रही आज बधाई…आदि भजनों की प्रस्तुतियां दीं।कार्यक्रम में कान्हा को मक्खन मिश्री का भोग लगाकर खिलौने और चॉकलेट के साथ प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरण किया गया। नंदोत्सव का मुख्य आकर्षण मटकी फोड़ की प्रस्तुति रही। कार्यक्रम में निशा खंडेलवाल, सुनीता टेलर, शशि वैष्णव, दुर्गा रामावत, भारती कुमावत, तारा सोनी, राजेश्वरी यादव, सुनीता सोनी मौजूद रही।