19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

चार स्कूटर व पौने तीन लाख की नकदी चुराई

-टूव्हीलर शो रूम व टाइल्स की दुकान में चोरी, लगातार चोरियों ने बढाई चिंता

Google source verification

ब्यावर. शहर के सेंदडा रोड पर इलेक्ट्रोनिक टू व्हीलर शो-रुम के ताले तोड़कर अज्ञात चोर चार स्कूटर, पौने तीन लाख रुपए की नकदी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। चोरी की जानकारी सोमवार सुबह शो-रूम खुलने पर लगी। शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरियां हो रही है। शहर थाना पुलिस के अनुसार मनोज आहूजा ने शिकायत देकर बताया कि उसके सेदड़ा रोड पर इलेक्ट्रोनिक टू-व्हीलर का शो-रूम है। रविवार रात्रि को शो-रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चार स्कूटर, दो लाख 70 हजार की नकदी, आठ बैटरियां, 11 चार्जर, सात मोटर सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। इनकी बाजार कीमत करीब बारह लाख रुपए आंकी गई है। मामले की जानकारी मिलने पर शहर थाना पुलिस से विजयसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई।टाइल्स के दुकान के भी तोड़े ताले…

शहर के सेंदडा रोड पर टाइल्स की दुकान की रोशनदान की जाली तोड़कर दुकान में अज्ञात चोर प्रवेश कर गए। चोर इस दुकान में रखे साढे बाइस हजार रुपए चुराकर ले गए। रोशनी ने बताया कि सोमवार सुबह पता लगा कि दुकान में चोरी हो गई है। दुकान में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। दुकान से साढे़ बाइस हजार रुपए चोर चुराकर ले गए।चोर गिरोह सक्रिय…

पिछले कुछ दिनों से शहर में लगातार हो रही चोरियों का तरीका एक समान रहा है। इसमें चोर ताला तोडकर एवं शटर को ऊंचा कर दुकान से माल साफ कर देते हैं। यह चोर रोशनदान या खिड़कियाें की ग्रिल तोड़कर भी मकान-दुकान में प्रवेश कर रहे है। लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भय बना है। एक दिन पहले ही मधुकर नगर में एक बैंक गार्ड के घर से दिन दहाड़े़ चोरों ने नगदी व कारतूस चुरा लिए थे।