20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

पार्षदों ने सांकेतिक धरना दिया, नारेबाजी कर जताया आक्रोश

-पेयजल व सीवरेज की समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

Google source verification

ब्यावर. शहर में बिगड़ी पेयजल आपूर्ति व सीवरेज की समस्या को लेकर भाजपा पार्षदों ने विरोध जताया। शहर के कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं होने एवं सीवरेज की समस्या को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले पार्षदों ने नारेबाजी कर विरोध जताया एवं सांकेतिक रूप से धरने पर बैठ गए।

जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में पार्षदों ने बताया कि शहर में जगह-जगह लीकेज की समस्या बनी है। इसके बावजूद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। शहर की कई कॉलोनियों मे जलापूर्ति नियमित नहीं है। इसके अलावा सीवरेज की समस्या भी बनी है। कई कॉलोनियों में प्रेशर की समस्या बनी है। नई विकसित कई कॉलोनियों में पाइप लाइन नहीं है। हैंडपम्प खराब पडे़ हैं। छोटी पाईप लाईन को बडी पाईप लाईन मे बदलने की मांग लम्बित चल रही है। इसके बावजूद विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इससे शहर में समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में उपसभापति रिखबचंद खटोड़, वेदराज भाटी, हंसराज शर्मा, रेखा कुमावत, माया शंकर यादव, त्रिलोक शर्मा, अंगदराम अजमेरा, दशरथ कुमार, बीना झंवर, मुन्नी देवी, विष्णु हेडा, हरीश सांखला, कुलदीप बोहरा, हंसाकंवर गौड, भूपेन्द्रजीत भोजक, ममता कमल छत्ररावत, गोपाल रावत, सुनिता भाटी, पिन्टू रावत, अनिल चोधरी सहित अन्य शामिल रहे।