19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

यातायात लाइट के श्री गणेश से पहले ही पोल को टक्कर मार गया वाहन

-शहर के चांगगेट सेंदड़ा रोड का मामला : नगर परिषद ने हटवाया पोल

Google source verification

ब्यावर. शहर में चांगगेट पर यातायात लाइट शुरू होने से पहले ही यहां लगाया एक पोल क्षतिग्रस्त हो गया। मंगलवार रात को अज्ञात वाहन ने पोल के टक्कर मार दी। इससे यातायात पोल गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया। शहर में भगत चौराहा व चांगगेट पर यातायात लाइट लगाई गई है। इसमें भगत चौराहा पर यातायात लाइट शुरू हो गई है। जबकि अब तक चांगगेट पर यातायात लाइट का काम पूरा नहीं हो सका। इसका काम पूरा होने से पहले ही अज्ञात वाहन ने इसके टक्कर मार दी। इससे यह क्षतिग्रस्त हो गई। शहर में दो स्थानों पर यातायात लाइट के 14 पोल लगाए जाने हैं। इसमें चांगगेट पर आठ पोल लगाए जाने प्रस्तावित हे। इसके तहत कुछ पोल लगा दिए गए। जबकि कुछ पोल लगाने का काम शेष है। इससे पहले की यातायात लाइट लगाने का काम पूरा होता। इससे पहले ही किसी अज्ञात वाहन ने पोल के टक्कर मार दी। इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची नगर परिषद की टीम ने बुधवार सुबह पोल को उठाकर ट्रेक्टर-ट्रॉली में डालकर नगर परिषद पहुंचाया। इसमें नगर परिषद की पूरी टीम जुटी रही। हादसे के बाद यातायात पोल रातभर सड़क पर पड़ा रहा। गौरतलब है कि नगर परिषद की ओर से शहर में यातायात लाइट लगाने के लिए 41 लाख का बजट स्वीकृत किया। इसके तहत काम करवाया जा रहा है।

हो सकता है बडा हादसाचांगगेट पर यातायात लाइट पोल लगाने के लिए प्लेट फार्म बना दिए गए हैं। इसमें केबल डालने का काम भी हो चुका है। पोल लगाने का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। यहां पर पोल लगाने के लिए लगाए गए प्लेटफार्म एकाएक नजर नहीं आते। ऐसे में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। चांगगेट पर यातायात का दबाव रहता है। कुछ दुकानों के बाहर बेतरतीब वाहन खड़े़ हो जाते हैं। ऐसे में यहां पर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो बड़ा हादसा हो सकता है।

पिछले कुछ दिनों से बंद पडा है काम

यातायात लाइट लगाने का काम शुरू होने पर एक माह में सारा काम पूरा कर लाइटों को विधिवत शुरू करने का दावा किया गया था। इस बीच भगत चौराहा पर तो काम पूरा हो गया। लाइटों ने काम करना भी शुरू कर दिया। जबकि चांगगेट पर अब तक काम पूरा नहीं हो सका है। लम्बे समय से यह काम भी बंद पड़ा है।