ब्यावर. शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में मंगलवार को गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सूरजपोल गेट बाहर स्थित श्री प्रसन्न गणपति मंदिर में मेला भरा। सुबह से लेकर देर रात्रि तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मोदक व नारियल का प्रसाद चढ़ाया। नगर परिषद मार्ग पर झांकियां सजाई गई। मालियान चौपड़, सूरजपोल गेट क्षेत्र सहित अनेक स्थानों पर आयोजित महोत्सव में भगवान गणेश की प्रतिमाएं विधि-विधान पूर्वक स्थापित कर कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। अनेक श्रद्धालुओं ने अपने घरों मेें भी गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की। श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव समिति डिग्गी महादेव मंदिर की ओर से नगर परिषद मार्ग पर आयोजित मेले में झांकियां सजाकर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। शाम को आठ बजे से शुरू हुए मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। फतेहपुरिया चौपड़ स्थित सार्थ गणपति मंदिर तथा प्रसन्न गणपति मंदिर में भी झांकियां सजाई गई। सूरजपोल गेट बाहर स्थित प्रसन्न गणपति मंदिर में भी देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां पर मंदिर से लेकर सूरजपोल गेट तक श्रद्धालुओं की कतार रही। व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रही। शहर के अन्य हिस्सों में भी झांकियां सजाई गई। डिग्गी महादेव मंदिर समिति की ओर से नगर परिषद मार्ग पर आकर्षक झांकियां सजाई गई। दिल्ली से आए कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में श्री पंचमुखी बालाजी मन्दिर में बलाड़ रोड के राजा की 11 दिनों की स्थापना पंडित अनिल शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ करवाई। समिति सदस्य महेन्द्र माली, हेमंत पारीक, हनुमान बन्ना, सूर्यप्रकाश मोर्य ,लक्ष्मण सोनी, आतिश सोनी, टीकम माली, रवि सेन व महिला मंडल उपस्थित थे।
चौपड़ के सेठ का सजाया दरबार
11 साल बेमिसाल श्री चौपड़ का सेठ महोत्सव 2023 का आयोजन मंगलवार को धूमधाम से शुरू हुआ। इंदर गहलोत ने बताया के चौपड़ का सेठ दरबार में गणेश महाराज का विधि विधान से पूजा अर्चना पंडित नवल किशोर शर्मा ने करवाई। पूजा अर्चना में भाजपा देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, भागचंद चौहान, शशिबाला सोलंकी, मनोहर सोलंकी शामिल रहे। यहां गणेश महाराज की प्रतिमा पांच दिन तक विराजित रहेगी। प्रतिदिन सायं कालीन आरती के पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिवस गणेश जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें रोशन एंड पार्टी की ओर से जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया गया। शनिवार को धूमधाम से विसर्जन के लिए प्रस्थान करेंगे।