21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

बैठक की, बांटी जिम्मेदारी, मेला स्थल का लिया जायजा

-तेजा मेला की तैयारियां शुरु, बैठक कर व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रुप

Google source verification

ब्यावर. शहर में ऐतिहासिक तेजा मेला का आगाज रविवार से होगा। सेदरिया में तेजा मेला रविवार व सोमवार को भरेगा। सुभाष उद्यान में 24 से 26 सितम्बर तक भरने वाले तेजा मेला को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। जिला कलक्टर की मौजूदगी में गुरुवार को राठी पवेलियन के पास बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मेले की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। इसके बाद अधिकारियों ने मेला स्थल का भ्रमण किया। संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मेला स्थल का निरीक्षण करने के दौरान साफ-सफाई करवाने, विद्युत निगम के अधिकारियों से मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने, मेलार्थियों के पीने के पानी की व्यवस्थाएं करने और नगर परिषद प्रशासन से मेले के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह, उपखंड अधिकारी मृदुलसिंह, सभापति नरेश कनौजिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषकुमार, तहसीलदार मोहनसिंह राजावत, आयुक्त श्रवणलाल, शहर थानाधिकारी भूराराम खिलेरी, मेला अधिकारी मोहिन्दरराय फुलवारी, अधिशाषी अभियंता सुनिल यादव, सहायक मेला अधिकारी कपिल गोरा, अंजुमअली अंसारी, मनोज शर्मा, सलीम मोहम्मद सहित अन्य मौजूद रहे।बंदा के पास होगी दोहरी बेरिकेटिग

सुभाष उद्यान में बंदा की दीवार क्षतिग्रस्त हो रखी है। इसके पास से ही मेला स्थल में झूलों की ओर जाने वालों का रास्ता है। तीन दिन तक इस स्थान पर मेलार्थियों का दबाव भी अधिक रहेगा। कोई व्यक्ति अनजान में बंदे की ओर नहीं चला जाए। इसको लेकर दोहरी बेरिकेटिग करवाई जा रही है। इस स्थल पर सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता प्रबंध रहेंगे।अलग-अलग समितियां गठित

मेला की व्यवस्थाओं को लेकर प्रबंधकीय एवं पयर्वक्षेण, खेलकूद, रस्साकस्सी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों की व्यवस्था, पुरुस्कार कार्यक्रम सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कर्मचारियों को कमेटिया बनाकर जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा आयोजन स्थल पर रंग-रोगन का काम किया जा रहा है। मेले में आने वालों को परेशानी नहीं हो। इसको लेकर तमाम व्यवस्थाओं के लिए चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए।दुकानों का आवंटन

तेजा मेले में स्टॉलों के आवंटन व लॉटरी शुक्रवार को नगर परिषद के सभा भवन में 11 बजे से होगी। इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। इसमें कॉर्नर की दुकानों की नीलामी एवं शेष दुकानों का आवंटन लॉटरी के जरिए किया जाएगा। लॉटरी में दुकान आवंटित होने पर उसी समय आवंटी को दुकान की राशि परिषद कोष में जमा करवानी होगी।