ब्यावर. 67 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले शुक्रवार को सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में हुए। प्रतियोगिता में खिलाडि़यों अपने कौशल का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता के आखिर तक खिलाडि़यों ने होसला बनाए रखा। इसमें उदयपुर के देवेन्द्र चौधरी, जयपुर की मनीषा चौधरी, जयपुर के सचिन एवं बीकानेर की कुमकुम ने गोल्ड पर निशाना साधा। जबकि बीकानेर की सिमरन, श्री गंगानगर के प्रबल प्रताप एवं चुरु की कियारा ने सिल्वर जीता। प्रतियोगिता के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग कमेटियों ने जिम्मेदारी निभाई। इस अवसर पर महेशसिंह गरासिया, आनंद स्वामी, संतोषकुमार मीणा, कन्हैयालाल व्यास मौजूद रहे। कोच महेशसिंह ने परिणाम जारी करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्रों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर क्रम से गोल्ड सिल्वर एवं ब्रांच मेडल जीते। सनातन धर्म महाविद्यालय के ग्राउंड में एनसीसी आर्मी के लगभग 50 एनसीसी कैडेट एवं प्रभारी ओम प्रकाश कुमावत, मुकेश प्रजापति स्काउटिंग के 50 स्काउटस व प्रभारी बाबुद्दीन काठात ने भी सहयोग प्रदान किया।यह रहा परिणाम
संयोजक एवं प्रधानाचार्य मीरा वर्मा ने बताया कि समस्त प्रतियोगिता के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। रिकवर राउंड में एकल स्पर्धा 19 वर्ष छात्र वर्ग में देवेंद्र चौधरी उदयपुर ने गोल्ड, अजय कुमार जयपुर ने सिल्वर व अंकित कुमार जयपुर ग्रामीण ने ब्रांज मैडल जीता। इसी तरह रिकवर राउंड 19 वर्ष छात्रा एकल वर्ग में मनीषा चौधरी जयपुर ने गोल्ड मेडल, सिमरन तंवर बीकानेर ने सिल्वर एवं सृष्टि पारीक अजमेर ने ब्रांच मेंडल जीता। 17 वर्ष छात्र एकल कंपाउंड राउंड में सचिन जयपुर ने गोल्ड, प्रबल प्रताप श्रीगंगानगर ने सिल्वर और दीवान सिंह ने ब्रांच मेडल जीता। इसी प्रकार 17 वर्ष छात्रा कंपाउंड राउंड एकल में कुमकुम बीकानेर ने गोल्ड, कियारा चूरू ने सिल्वर, सुहाना जयपुर ने ब्रांच मेंडल जीता। इसके अलावा 19 वर्ष छात्र एवं छात्रा के इंडियन राउंड में भी तीन-तीन 17 वर्ष में छात्र एवं छात्रा वर्ग में इंडियन राउंड में तीन-तीन छात्र-छात्राओं ने मेडल जीते।
आज होगा समापन समारोह67 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी रोड ब्यावर में प्रातः 11बजे होगा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शंकरसिंह रावत होंगे। अध्यक्षता संयुक्त निदेशक राजेंद्रकुमार शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि सभापति नरेश कनोजिया, प्रधान गणपत सिंह होंगे।