ब्यावर. नगर परिषद की ओर से सुभाष उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय तेजा मेले के आखिरी दिन मंगलवार को बिचड़ली तालाब की पाल के पास लगे चकरी झूले की संचालक महिला की करंट से मृत्यु हो गई। जिला कलक्टर के निर्देश पर इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच शुरु कर दी है। जांच कमेटी ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के समय मौजूद लोगों को लेकर भी जानकारी जुटाई है। हालांकि अब तक जांच पूरी नहीं हुई है, लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जांच टीम ने इस फुटेज को भी जांच में शामिल किया है। जिला कलक्टर रोहिताश्वसिंह तोमर ने मेले के निरीक्षण के दौरान विद्युत व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। इसके बावजूद करंट लगने से हादसा हो गया। प्रशासन ने इसको लेकर जांच रिपोर्ट रिपोर्ट मांगी है। तेजा मेला में करंट लगने से झूला संचालक महिला जालम की मृत्यु होने एवं जब्बार व गफार के झुलसने को लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। इसमें विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एम.के. सिंहल, अधिशाषी अभियंता दशरथ यादव एवं नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता सुनिल यादव जांच दल में शामिल रहे। जांच टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहां पर लोगों से पूछताछ की। घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा। इसमें सामने आया है कि जिस समय हादसा हुआ। उस समय झूले में लोग बैठे हुए थे। इस दौरान ही जालम झूले के पास ही बने अस्थायी शिविर से दो युवक उन्हें लेकर आते हुए नजर आ रहे है। जांच दल घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है ताकि घटना के समय की सही जानकारी सामने आ सके।