21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

चार्ज पर लगे ई-रिक्शा ने पकड़ी आग, ई-रिक्शा सहित चार वाहन जले

- छीपा कॉलोनी में मकान को पहुंचा नुकसान, दीवारों में आई दरार, पट्टियां भी क्षतिग्रस्त

Google source verification

ब्यावर. शहर की छीपा कॉलोनी में बुधवार देर रात चार्ज हो रहे ई-रिक्शा ने आग पकड़ ली। देर रात हुए इस हादसे की किसी को भनक तक नहीं लगी और एक के बाद एक मोटरसाइकिल, मोपेड, स्कूटर एवं ई-रिक्शा जल गए। इन वाहनों के टायर फटे तो तेज धमाका हुआ। इससे घर वाले एवं आस-पड़ोसी जागे। आग के कारण पूरे घर में धुआं हो गया। पहले परिवार के लोगों को दुकान का शटर खोलकर बाहर निकाला गया। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से घर की विद्युत सप्लाई बंद की गई। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग से दीवार में दरारें आ गईं एवं छत की पट्टियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

छीपा कॉलोनी में रामनिवास प्रजापत के घर ई-रिक्शा को चार्ज पर लगा रखा था। इसके पास ही मोटरसाइकिल, मोपेड़ व स्कूटर खड़े़ थे। देर रात अज्ञात कारणों से ई-रिक्शा ने आग पकड़ ली। इसके बाद पास खड़ी मोटरसाइकिल, मोपेड एवं स्कूटर ने भी आग पकड़ ली। वाहनों के टायर फटे तो तेज धमाके की आवाज सुन घर वालों व आस-पड़ोस वालों की नींद खुली। उन्होंने देखा कि घर में चारों ओर धुआं हो रखा था।लपटों को देखकर रामनिवास ने पहले दुकान में जाकर शटर खोला। परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकाला। इसके बाद क्षेत्रवासियों की मदद से मकान की विद्युत सप्लाई को बंद किया और पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जानकारी मिलने पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। तेज लपटों से मकान की छत की पट्टियां क्षतिग्रस्त हो गईं एवं दीवारों में दरारें आ गईं।तो जान पर बन आती…

मकान में आग लगने के दौरान मुख्यद्वार के सामने वाहन खड़े थे। इन सब में आग लग गई। इसके चलते मुख्यद्वार से निकलना मुश्किल था। गनीमत रही कि दुकान के शटर से परिवार के लोग बाहर निकल गए। वरना बडा हादसा हो सकता था।पहले भी हो चुका है हादसा…

शहर की बैंक कॉलोनी में पहले इलेक्ट्रॉनिक मोपेड़ को चार्ज करते समय आग लग चुकी है। इससे मोपेड़ समेत पास खड़े अन्य वाहन जल गए। इससे मकान को भी नुकसान पहुंचा था। शहर में यह दूसरा हादसा है।धमाका हुआ तो नींद खुली, बेटे को उठाया…

मथराई देवी ने बताया कि रात ढाई बजे के करीब वह सामने वाले कमरे में सो रही थी। इस दौरान अचानक तेज धमाका हुआ तो नींद खुली। बाहर जाकर देखा तो आग लग रही थी। बेटे को उठाया। उसने तत्काल हालात को देखते हुए शटर खोलकर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला।