21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

मिष्ठान भंडार में सिलेंडर ने पकड़ी आग, मची अफरा-तफरी

-उदयपुर रोड बाइपास का मामला

Google source verification

ब्यावर. उदयपुर रोड बाइपास पर एक मिठाई की दुकान पर सिलेंडर ने आग पकड ली। एकाएक सिलेंडर के आग पकडते ही अफरा-तफरी मच गई।सिलेंडर को बाहर फेंकने के प्रयास में बेसमेंट में गिर गया। इससे बेसमेंट में पडे कचरे व अन्य सामान ने आग पकड ली। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। साकेतनगर थाना पुलिस के अनुसार बाइपास पर मिठाई की दुकान पर शुक्रवार को काम कर रहे थे। इस दौरान गैस सिलेंडर ने आग पकड ली। व्यापारी रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण सिलेंडर ने आग पकडी। सिलेंडर को बाहर निकालने के प्रयास के दौरान व बेसमेंट में गिर गई। इससे कचरे ने आग पकड ली। देखते ही देखते आग बढने लगी। मामले की जानकारी लगने पर साकेतनगर थाना पुलिस से सुखराम मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची नगर परिषद की दमकल ने आग पर काबू पाया। बेसमेंट में आग के कारण धुंआ ही धुंआ हो गया। दमकलकर्मी लखविन्द्रसिंह, राहुल, वासीर, लालसिंह ने धुएं के बीच से सिलेंडर से बाहर लेकर आए। इस दौरान बडी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्र हो गए।