19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

सत्य व अहिंसा के सिद्धांत पर चल विकास का मजबूत आधार रखा

-महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विविध कार्यक्रम, मूर्ति पर माल्यार्पण कर दी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि, भजन व रामधुन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Google source verification

ब्यावर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर जिले के विभिन्न उपखंड व ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर रोहिताश्वसिंह तोमर सहित वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए श्रद्धाजंलि दी। जिला कलक्टर ने कहा कि बापू ने सत्य व अहिंसा के सिद्धांत पर चलते हुए आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के देशहित में किए गए कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रपिता गांधी के प्रिय भजन व रामधुन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । नगर परिषद में भी जन्म जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मृदुलसिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।सत्य अहिंसा के सच्चे पुजारी थे गांधी

सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र सिंह भाटी, कार्यक्रम संयोजक प्रो. जलालुद्दीन काठात एवं डॉ. रंगलाल सुवासिया ने दोनों महान पुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया। प्राचार्य डॉ. वीरेंद्रसिंह ने कहा कि गांधी के विचार से भयभीत ब्रिटिश सरकार को भागना पड़ा। वो सत्य अहिंसा के सच्चे पुजारी थे। डॉ. हरीश गुजराती ने कहा कि आज गांधी केवल स्वच्छता अभियान तक सिमट गए हैं। हमें गांधी को दिल से जीना चाहिए। प्रो जलालुद्दीन काठात ने कहा कि एक धनवान खानदान से ताल्लुक होने के बाद भी गांधी जी ने अपने आप को एक साधारण मनुष्य के रूप में ढाल लिया। मुख्य वक्ता डॉ गिरीश सिंह ने कहा कि गांधी व शास्त्री युग परिवर्तनकारी थे। गांधी ने भारत ही नहीं दुनिया के करोडो लोगों का ह्रदय परिवर्तन किया था। डॉ. एन. के. साद ने धन्यवाद दिया। इस दौरान डॉ. आर. एस. सोनवाल, डॉ. माणक सिंगारिया, सत्येंद्र जैन, मीनाक्षी सक्सेना, कामना सहाय, वीणा सोनी, हरीश कुमार,नरेश जटिया, संदीप देवल उपस्थित थे।