19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

एक माह बीता, जांच शुरू ही नहीं हो सकी, कार्य संभालते ही विरोध में उतरे शिक्षक

शिक्षक दिवस पर छावनी बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य की टिप्पणी का मामला - एक माह बीत जाने के बावजूद जांच ही शुरु नहीं हुई, प्रधानाचार्य को वापस विद्यालय में लगाने के बाद विरोध में उतरे शिक्षक

Google source verification

ब्यावर. शिक्षक दिवस पर छावनी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य की ओर से सोशल साइट पर की गई टिप्पणी से खड़े हुए विवाद का अब तक पटाक्षेप नहीं हुआ है। करीब एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद जांच टीम ने बयान तक दर्ज नहीं किए। इस विवाद के चलते प्रधानाचार्य को विद्यालय से व्यवस्थार्थ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवाएं देने के आदेश दिए थे। इसके बाद मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉ सीमा कृपलानी ने वापस छावनी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्य संभाल लिया। इससे नाराज स्टाफ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे व विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा जिला कलक्टर से मिलकर अपनी समस्या बताई।

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को लेकर प्रधानाचार्य डॉ. सीमा कृपलानी ने सोशल साइट पर एक टिप्पणी की। इस टिप्पणी को लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय व शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध को देखते हुए प्रधानाचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काम करने के निर्देश दिए गए। करीब एक माह से अधिक समय बीतने के बाद मंगलवार को डॉ. कृपलानी ने विद्यालय में वापस कार्यभार संभाला। इसके साथ ही शिक्षकों ने फिर से विरोध शुरु कर दिया। विद्यालय के स्टाफ ने जिला शिक्षा अधिकारी मांगीलाल व जिला कलक्टर कार्यालय में मामले की जांच होने तक उन्हें विद्यालय में नहीं लगाने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने हड़ताल की चेतावनी भी दी। विरोध करने वालों में रामनारायण तर्क, धन्नासिंह रावत, राजेन्द्र प्रजापति, गुरुशरण गोयल, रघुवीरसिंह, धीरज तर्क, प्राध्यापक कुंदनमल वर्मा, नारायणसिंह पंवार, सविता शर्मा, पूजा वासवानी, संतोष चौहान, विमल चौहान, दीपिका सहित अन्य शामिल रहे।जांच टीम ने पहले किया मना, अब जांच टीम बयान लेने ही नहीं पहुंची

इस मामले की जांच के लिए पहले तीन प्रधानाचार्य की टीम का गठन किया गया। इस टीम ने इस जांच को करने से कारण बताते हुए मना कर दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने वापस जांच टीम का गठन किया। इस जांच टीम की ओर से अब तक जांच ही शुरु नहीं हो सकी है। जबकि मामले को करीब एक माह से अधिक का समय बीत चुका है।यह था मामला

शिक्षक दिवस पर छावनी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा कृपलानी ने एक टिप्पणी की। इससे नाराज होकर शिक्षकों ने हडताल कर दी। शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी विरोध में उतर आए। इस मामले के तुल पकड़ने एवं शिक्षकों के विरोध को देखते हुए प्रधानाचार्य को अग्रिम आदेश तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ब्यावर में डयूटी देने के निर्देश दिए थे।