ब्यावर. उदयपुर रोड बाइपास जीरो नम्बर पुलिया के पास शनिवार को पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान अजमेर की ओर से आ रही कार की तलाशी ली। इसमें करीब 53 लाख रुपए मिले। इतनी बड़ी राशि के बारे में युवक सही जानकारी नहीं दे सके। पुलिस युवकों के मोबाइल नम्बर के आधार पर कॉल डिटेल खंगालने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने मौके पर आयकर विभाग की टीम को बुलवाया। जिला प्रशासन की टीम मामले की तहकीकात में जुटी है। सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान अजमेर की ओर से आ रही कार में करीब 53 लाख रुपए मिले। इस पर अधिकारियों को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर रिटर्निंग अधिकारी व उपखंड अधिकारी मृदुलसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ आदि मौके पर पहुंचे। युवकों ने प्राथमिक तौर पर केकड़ी जिले के सावर से जोधपुर जाने की बात कही है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।सावर से लाए जोधपुर ले जा रहे थे रकम
कार में सवार दोनों युवक जोधपुर के निवासी हैं। कार में सवार विरेन्द्र सिंह व सवाईसिंह ने बताया कि सावर में राॅयल्टी का ठेका है। यह रकम राॅयल्टी की आई हुई है। इसको जोधपुर में बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। इनसे राॅयल्टी की कटी रसीदों का हिसाब मांगा गया, हालांकि शाम तक दोनों इस राशि का हिसाब या अन्य कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा सके।चांदी की टेबल व गिलास सेट
नाकाबंदी के दौरान एक अन्य कार की तलाशी में चांदी की टेबल व गिलास सेट मिले। मौके पर तैनात आबकारी व पुलिस की टीम ने उसके दस्तावेज मांगे। कार में सवार युवक ने बताया कि वो जयपुर से आया है एवं जोधपुर जा रहा है। उसने इस चांदी की टेबल का बिल, जीएसटी सहित अन्य दस्तावेज दिखा दिए। पुलिस ने मौका परचा बनाकर उन्हें जाने दिया।