ब्यावर. शहर के रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक महिला यात्री का ट्रेन में चढने के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने मंगलसूत्र काट लिया। कोच में सवार होने के बाद महिला को मंगलसूत्र गायब होने की जानकारी लगी। महिला यात्री खरवा में जाकर ट्रेन से उतर गई और आरपीएफ थाने में मामला दर्ज करवाया। महिला ने दो महिलाओं पर शक जताया। आरपीएफ के अनुसार रेखा देवी ने शिकायत देकर बताया कि सोमवार को वह जोधपुर-इंदौर ट्रेन के कोच में चढ रही थी। इस दौरान खासी भीड़ थी। इस दौरान एक महिला दरवाजे पर चप्पल सही करने के बहाने खड़ी हो गई। इनके पीछे एक महिला और थी। जब आगे वाली महिला हटी एवं रेखा कोच में जाकर सीट पर बैठी तो पता चला कि मंगलसूत्र गायब है। इस पर कोच में मंगलसूत्र तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। ऐसे में रेखा को रेलवे स्टेशन पर ही भीड़ में मंगलसूत्र काटने की आशंका हुई। रेखा खरवा स्टेशन पर उतर गई एवं वापस ब्यावर पहुंची। जीआरपी चौकी पहुंचकर अपनी शिकायत दी। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला। जिसमें दो महिलाएं पास में खड़ी नजर आ ही है। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।