उपखंड कार्यालय परिसर में स्वीप टीम की ओर से मतदाता जागरुकता के तहत वॉल पेंटिंग का उद्घाटन एवं स्टीकर विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिटर्निंग अधिकारी मृदुलसिंह एवं तहसीलदार मोहनसिंह राजावत ने कार्यक्रम में मतदाता जागरुकता वॉल पेंटिग का उद्घाटन व स्टीकर का विमोचन किया। कार्यक्रम में ब्यावर शहर के समस्त मिष्ठान विक्रेता व्यापारियों सहित व्यापार संघ अध्यक्ष संजय घीया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्रभारी सुनील व्यास ने किया। इस कार्यक्रम में सभी प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा, चिकित्सा, तहसील उपखंड स्तर एवं जिला स्तर के समस्त अधिकारी कर्मचारी के साथ पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, गिरदावर, सुपरवाइजर, बीएलओ, शहर की राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान, ईएलसी प्रभारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा चुनाव शाखा के समस्त कार्मिक व अधिकारी पूनम मेहरडा, रोहित अमरवाल, गणपतसिंह उपस्थित रहे। रिटर्निग अधिकारी ने निष्पक्ष व शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए बैग की भूमिका पर प्रकाश डाला। व्यापारिक संघ के अध्यक्ष ने शत प्रतिशत मतदान के लिए रिटर्निग अधिकारी को विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार मोहनसिंह राजावत ने सभी उपस्थित कार्मिकों अधिकारियों व आमजन को मतदान की शपथ दिलाई।