20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर

बेहतर कल व पारदर्शी व्यवस्था हो, ब्यावर बने स्मार्ट सिटी

विधानसभा चुनाव: मतदान के बाद अब परिणाम का इंतजार

Google source verification

लोकतंत्र के उत्सव में युवाओं ने जोश के साथ भागीदारी निभाकर मतदान किया। पहली बार मतदान करने वालों में भी खासा उत्साह दिखा। नए मतदाताओं ने बनने वाली सरकार से कई आशाएं संजो रखी है। पहली बार मतदान करने वाली दयानन्द आर्य बालिका महाविद्यालय की छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। इसके साथ ही नई सरकार से ब्यावर में विधि महाविद्यालय, बीएड कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज व मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग भी उठाई। इसके अलावा पेपरलीक जैसे प्रकरण वापस नहीं हो, इसको लेकर सुसंगत व पारदर्शी नीति के निर्माण की आवश्यकता जताई।

युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए राजस्थान पत्रिका ने भी जागो जनमत अभियान के तहत कई जागरुकता कार्यक्रम किए। जिनसे युवा प्रेरित हुए। उनका कहना है कि प्रत्याशी आमजन के बीच रहकर समस्याओं का निराकरण करे। इस विश्वास के साथ उन्होंने चुनाव में मत दिया है। तीन दिसम्बर को परिणाम आने के बाद नए बनने वाले विधायक शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के साथ ही प्रदेश के 13वें बड़े शहर की आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा करवाने के लिए पहले दिन से योजनाबद्ध तरीके से प्रयास शुरु कर दें।पहली बार मतदान करने वाले इन मतदाताओं ने मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था, पेपर लीक, उद्यम, रोजगार, आदि मुद्दों को ध्यान में रखकर मतदान करने की बात कही। इस दौरान आयोजित चर्चा में ईशा, उर्वशी, अनामिका व अनिशा शामिल रही।

यह बोले पहली बार मतदान करने वाले मतदाता

शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू हो। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नीति बनाकर काम किया जाए। चिकित्सा की व्यवस्था बेहतर हो। शहरवासी चिंता से दूर हो, इसको लेकर सकारात्मक रूप से जनहित में काम किए जाए। शहर के विकास का खाका जनहित को सर्वोच्च रखकर किया जाए।-सानिया कौसर,

पहला मत विधानसभा चुनाव में दिया है। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कठोर नीति नहीं है। विज्ञान संकाय के समुचित अवसर मिले। नर्सिंग कॉलेज बने। खेल विकास को लेकर समुचित सुविधाएं मुहैया करवाई जाए।-खुशबु शेखावत

प्रदेश में पेपरलीक ने सबको हिला कर रख दिया। प्रतियोगी परीक्षाओं की गोपनीयता तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई हो। बेटियों को आगे बढ़ने व सुरक्षा को लेकर जमीनी स्तर पर काम हो। ताकि बेटियां अपने लक्ष्य के अनुरूप आगे बढ सके।-दामिनी खटनानी

शहर की सड़कें सही बने। सड़़क हादसों में कमी लाने के लिए काम किया जाए। दुर्घटना जोन खत्म कर सहज व सुगम यातायात की व्यवस्था हो। शहर में यातायात थाना जल्द खुले ताकि आबादी के अनुरूप शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बन सके।-कुमकुम प्रजापति

लगातार पेपर लीक होने से प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति संदेह का माहौल बना हुआ है। इसके निराकरण के लिए सार्थक प्रयास किया जाए। आस-पास के गांवों से शहर तक आवागमन के लिए बसों का संचालन हो।-रजिया