स्टेशन समीप स्थित मिल रोड रेलवे फाटक पर रविवार से रखरखाव का कार्य किया जाएगा। यह कार्य तीन दिन तक चलेगा। शहर की विविध कॉलोनियों व करीब पचास से अधिक गांवों को शहर से जोडने वाले मुख्य मार्ग पर यह फाटक है। आमजन को आवाजाही में परेशानी नहीं हो, इसके लिए 3 से 5 दिसम्बर तक रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक कार्य किया जाएगा। इस दौरान मिल रोड फाटक बंद रहेगी। इस समय में आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से होकर गंतव्य तक जाना होगा। सर्दी में रेलवे ट्रेक के रखरखाव का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसमें मशीन से ट्रेक पर पेकिंग कार्य किया जाना है। यह कार्य करना रेल सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसको देखते हुए तीन दिन तक इस फाटक पर कार्य चलेगा। इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां कर ली है। रेलवे से प्राप्त जानकारी अनुसार ब्यावर स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक संख्या 26 एसपीएल पर ट्रेक अनुरक्षण का कार्य 3 से 5 दिसम्बर तक प्रतिदिन रात्रि 10 से सुबह 5 बजे तक चलेगा।
यह रहेगा वैकल्पिक मार्ग
मिल रोड फाटक शहर की विविध कॉलोनियों व करीब पचास से अधिक गांवों को शहर से जोड़ने वाला मार्ग है। ऐसे में रात्रि में 10 से सुबह 5 बजे तक राहगीरों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए रेलवे फाटक से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकला जाएगा। इस रूट से निकलने वाले वाहन चालक अपनी सुविधा के अनुरूप चांग चितार रोड होते हुए गहलोत कॉलोनी से या छावनी रोड पर आरयूबी 25 से होते हुए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे।शहर से जुड़ी इन कॉलोनीवासियों का है मुख्य मार्ग
शहर की मिलगेट समपार फाटक बाहर मिल कॉलोनी, श्यामगंज, गहलोत कॉलोनी, सनातन धर्म कॉलोनी, रामसा पीर कॉलोनी, आर.के. कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियां हैं। इन कॉलोनी वालों के लिए शहर में आवाजाही का यह मुख्य मार्ग है। ऐसे में शहर आने व जाने पर फाटक बंद मिलने पर कॉलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए ही रात्रि के समय कार्य किया जाएगा।
पचास अधिक गांवों को शहर से जोड़ने वाला मार्गशहर के मिल गेट समपार फाटक होकर निकलने वाले इस मार्ग से करीब पचास से अधिक गांवों का सीधा जुड़़ाव है। जिनकी प्रतिदिन शहर में आवाजाही रहती है। इसमें नून्द्री मेन्द्रातान, रातडि़या, जगमालपुरा, भंवरिया पाटन, चांग, चिताड, रेलड़ा, गिरी, नानणा, सोढ़पुरा, रामगढ़ सहित करीब पचास से अधिक गांव शामिल है।