
स्टॉक में नहीं ब्लड, साथ लाएं डोनर
ब्यावर (अजमेर). यदि आपके मरीज को ब्लड की जरुरत है तो आपको ब्लड डोनर साथ लाना होगा। अमृतकौर चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ब्लड का स्टॉक खत्म हो गया है। गिनती की यूनिट बची होने से अब आवश्यकता होने पर डोनर की तलाश करनी पड़ती है। जनवरी से अप्रेल तक अलग-अलग संगठनों की ओर से 15 रक्तदान शिविर लगाए गए। इनमें एक हजार यूनिट से अधिक का रक्त संग्रहण किया गया। इसके बावजूद ब्लड बैंक में ब्लड का रोटेशन पटरी से उतर गया। पिछले लम्बे समय से ब्लड नहीं मिल पाने से मरीजों को डोनर की तलाश करनी पड़ती है।
अमृतकौर चिकित्सालय की ब्लड बैंक में इन दिनों ब्लड का स्टॉक खत्म हो गया है। ब्लड ग्रुप ए का स्टॉक खत्म हो चुका है। ऐसे ही एबी ग्रुप में पॉजीटिव की एक यूनिट है, जबकि नेगेटिव का स्टॉक ही उपलब्ध नहीं है। ब्लड ग्रुप में पॉजीटिव की चार व नेगेटिव की चार यूनिट का ही स्टॉक है। ऐसे में यदि किसी को इमरजेंसी में ब्लड की आवश्यकता हो जाए तो पहले डोनर की तलाश करनी होगी। ऐसे में मरीज का जीवन संकट में आ सकता है।
इसलिए रहता है दबाव
जिले में जनाना के बाद अमृतकौर चिकित्सालय में सबसे अधिक प्रसव होते हैं। यहां पर शहर सहित आस-पास के गांवों के अलावा भीलवाड़ा, राजसमंद, पाली, नागौर जिले से प्रसूताएं आती है। यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी के मामले भी सामने आते हैं। ऐसे में उन्हें ब्लड की आवश्यकता रहती है। इसके अलावा निजी चिकित्सालयों में प्रसव होते हैं। यहां होने वाले प्रसूताओं को अगर ब्लड की आवश्यकता होती है तो अमृतकौर चिकित्सालय की ब्लड बैंक से ही ब्लड इश्यू होता है।
चार माह में 1041 यूनिट रक्तदान
अमृतकौर चिकित्सालय में जनवरी से अप्रेल तक 15 रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अलग-अलग संगठनों की ओर से लगाए गए इन शिविरों में 1041 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। रक्तदान के प्रति जागरुकता होने के बावजूद कुछ माह में स्थिति पटरी से उतर जाती है। हाल में भी ब्लड बैंक में गिनती की ब्लड यूनिट बची है।
कितना ब्लड उपलब्ध?
बैंक के बाहर लगे सूचना पट्ट पर ब्लड का स्टॉक दर्शाना होता है लेकिन यहां यह सूचना पट्ट खाली ही रहता है। ऐसे में ब्लड है या नहीं, केवल ब्लड बैंक कर्मी ही जानते हैं। अन्य किसी को पता नहीं चलता।
इस संबंध में अमृतकौर अस्पताल के ब्लड बैंक के पेथोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल राजवंशी ने बताया कि वर्तमान में ब्लड का स्टॉक कम है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आगामी दिनों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। कोई परेशान नहीं हो, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाते हैं।
Published on:
15 May 2019 05:30 am
बड़ी खबरें
View Allब्यावर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
